दिल्ली में जीना मुहाल AQI 400 पार रोहतक-सोनीपत का तो पूछो मत हाल
दिल्ली में जीना मुहाल AQI 400 पार रोहतक-सोनीपत का तो पूछो मत हाल
Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में कल मामूली सुधार के बाद रविवार को स्थिति और खराब हो गई, क्योंकि पराली जलाना जारी है. दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता (AQI) 400 के पार चला गया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने अब जीना मुहाल कर दिया है. राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता (AQI) 400 के पार चला गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह भी राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही. शहर में औसत AQI 364 दर्ज किया गया.
कल सुबह वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ था, जब यह ‘खराब’ श्रेणी (290 AQI) में थी, हालांकि, शाम 4 बजे यह ‘बहुत खराब’ (316 AQI) तक पहुंच गई. प्रदूषण ऐसे समय में बढ़ी है जब दिल्ली में त्यौहारों का मौसम जारी है, साथ ही पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं भी जारी हैं, जो इस मौसम में राजधानी शहर में वायु गुणवत्ता में गिरावट के लिए जिम्मेदार गतिविधि पर अंकुश लगाने में विफल रही हैं.
दिल्ली में क्षेत्रवार AQI:
आनंद विहार: 427
अलीपुर: 373
अशोक विहार: 402
बुराड़ी क्रॉसिंग: 385
चांदनी चौक: 289
द्वारका-सेक्टर 8: 385
आईजीआई एयरपोर्ट (टी3): 349
आईटीओ: 358
जहांगीरपुरी: 394
मुंडका: 392
नजफगढ़: 372
न्यू मोती बाग: 352
नॉर्थ कैंपस, डीयू: 377
पटपड़गंज: 384
आरके पुरम: 380
रोहिणी: 404
शादीपुर: 370
श्री अरबिंदो मार्ग: 267
विवेक विहार: 388
वजीरपुर: 394
नोएडा में क्षेत्रवार AQI:
सेक्टर – 125: 287
सेक्टर – 62: 314
सेक्टर-116: 303
गुरुग्राम में क्षेत्रवार AQI:
NISE ग्वाल पहाड़ी: 351
सेक्टर-51: 188
टेरी ग्राम: 238
विकास सदन: 259
देश के इस 10 शहरों का भी हाल बुरा
Tags: Air pollution, Delhi AQIFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 09:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed