विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत की विकास यात्रा को बताया शानदार दुनिया को बताई देश की कहानी
विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत की विकास यात्रा को बताया शानदार दुनिया को बताई देश की कहानी
World News: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने देश की विकास यात्रा को शानदार बताया है. उन्होंने न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में इस पर खुलकर अपने विचार रखे. उन्होंने बताया कि भारत को कभी सबसे गरीब देशों में गिना जाता था, लेकिन 75 साल बाद वह विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कायक्रम की एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की.
हाइलाइट्सदुनिया के सामने आई भारत की विकास यात्रा की कहानीविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विकास यात्रा को बताया शानदारगरीब देदेश था भारत, आज है विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था
न्यूयॉर्क. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर न्यूयॉर्क में भारत की विकास यात्रा पर खुलकर बोले. उन्होंने इसकी न केवल जमकर तारीफ की, बल्कि इस यात्रा को शानदार बताया. उन्होंने यहां आयोजित कार्यक्रम में मेहमानों को भारत की उपलब्धियां बताईं. कोरोना मामले का उन्होंने विशेष रूप से जिक्र किया और भारत के इससे निपटने की रणनीति पर बात की.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क के कार्यक्रम की एक झलक अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है. उन्होंने कहा- ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत आम तौर पर दुनिया से बात करता है. आज सुबह, इवेंट में दुनिया ने भारत के बारे में बात की.’’ उन्होंने कार्यक्रम में मेहमानों से कहा कि एक वक्त था जब उपनिवेशवाद की वजह से भारत दुनिया के सबसे गरीब देशों में शुमार हो गया था. लेकिन पिछले 75 सालों की यात्रा के बाद सबकुछ बदल चुका है. भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि 18वीं सदी तक भारत के विकास की तस्वीर अलग थी. अकेले भारत की जीडीपी पूरी दुनिया की जीडीपी की एक चैथाई थी. लेकिन, उसके बाद सबकुछ बदल गया और 20वीं सदी के मध्य में उपनिवेशवादी शासन शुरू हुआ. इसने हमारे देश को सबसे गरीब देशों में पहुंचा दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: New Delhi news, S JaishankarFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 23:37 IST