अरब सागर में फिर गरजेगा राफेल M 2 महीने में दूसरी बार भारत-फ्रांस का अभ्यास
अरब सागर में फिर गरजेगा राफेल M 2 महीने में दूसरी बार भारत-फ्रांस का अभ्यास
VARAUNA-2025: फिलीपींस सागर में अपनी ताकत दिखाकर फ्रांस का कैरियर स्ट्राइक ग्रुप भारत पहुंचा. फ्रांस ने फिलिपींस सागर में इस अभ्यास को आयोजित किया था. 1968 के बाद पहली बार फ्रांस का एयरक्राफ्ट कैरियर इस इलाके में ऑपरेट कर रहा था. पैसिफिक स्टेलेर 2025 अभ्यास में तीनों कैरियर स्ट्राइकर ग्रुप ने एंटी संबमरीन ड्रिल, ज्वाइंट मेरिटाइम फ्लीट एयर डिफेंस और मेरिटाइम टार्गेट पर जमकर निशाना साधा.अपनी वापसी के वक्त इस साल की प्रस्तावित वरुणा-2025 अभ्यास को अंजाम दे रहा है. इसके बाद अपने अगले पड़ाव के लिए निकल जाएगा.