बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 681 लाख करोड़ की सौगात हुई 95 फीसदी की बढ़ोतरी
बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 681 लाख करोड़ की सौगात हुई 95 फीसदी की बढ़ोतरी
Defence budget: 2025-26 में रक्षा क्षेत्र को दिए गए बजट पिछले साल से तुलना करने पर बढ़ोतरी साफ दिखेगी. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पेंशन में हुई है. इस बजट में पेशन में पिछले साल के मुकाबले 13.87 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. रक्षा मंत्रालय (सिविल) में 10.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी इस साल की गई है. रेवेन्यू खर्च में 9.29 और रक्षा खरीद यानी की कैपिटल खर्च में इस साल 4.65 फीसदी की पिछले साल से बढ़ोतरी है.