IBG का भविष्य अब बाबुओं के हाथ इस साल हुआ तो सही वरना कभी नहीं

ARMY Integrated Battle Group: सेना की ताकत को बढ़ाने के लिए कई सुधार को शुरु किया था. इनमें से एक है इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप यानी की IBG. इसके पीछे का मकसद साथ था कि युद्ध जैसी स्थितियों में फौज के मोबेलाइजेशन में लगने वाले समय को कम किया जा सके. लॉजिस्टक का बेहतर इस्तेमाल किया जाए. हर वक्त बैटल रेडी रहा जा सके. पिछले कई सालों से सेना की तैयारी तो पूरी है बस फाइनल मंजूरी का इंतेजार है.

IBG का भविष्य अब बाबुओं के हाथ इस साल हुआ तो सही वरना कभी नहीं