बेटी दामाद और नातियों ने कर दिया बड़ा पाप जानकर नहीं होगा यकीन

Crime News: देश के विभिन्‍न इलाकों से हर दिन धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ठाणे में अपनों ने ऐसी हरकत की है, जिससे लोगों का अपने खून के रिश्‍ते से भी विश्‍वास उठ जाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बेटी दामाद और नातियों ने कर दिया बड़ा पाप जानकर नहीं होगा यकीन
ठाणे. महाराष्‍ट्र के ठाणे में ठगी और धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे लोगों का अपनों पर से ही भरोसा उठ जाए. बेटी, दामाद और नातियों ने मिलकर एक बुजुर्ग को ऐसा दर्द दिया, जिसे वह कभी नहीं उबर सकेंगे. पीड़ित शख्‍स ने अब पुलिस से न्‍याय की गुहार लगाई है. 90 साल के बुजुर्ग की शिकायत सुनकर पुलिस भी चौंक गई. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि अपनी बेटी और दामाद ही इस तरह से दगा देंगे. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है. महाराष्ट्र के ठाणे शहर के 90 वर्षीय एक रियल एस्टेट करोबारी ने अपनी बेटी, दामाद और दो नातियों पर 9.37 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर कासार वडवली पुलिस थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित को अपने साथ रखने के लिए ले गए और उनके 13 फ्लैट या तो अपने नाम करा लिये या बेच दिए और 5.88 करोड़ रुपये प्राप्त किए. आरोपियों ने पीड़ित के बैंक खाते से तीन करोड़ रुपये भी निकाल लिए और उसकी पत्नी के 49 लाख रुपये के गहने भी हड़प लिए. ‘करोड़पति बनना है तो…’ शख्स ने भेजा लिंक, फिर लुट गया इंजीनियर डराने-धमकाने का आरोप पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने चौंकाने वाली बात बताई है. इस अफसर ने बताया कि जब पीड़ित और उसकी पत्नी ने उनसे इस बारे में पूछा तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया और गाली-गलौज की एवं उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है. (इनपुट: भाष) Tags: Crime News, Thane newsFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 22:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed