उन्‍नाव रेप पीड़‍िता के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट पीड़‍िता ने स्‍वाति मालीवाल से मांगी मदद

दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि उन्नाव गैंगरेप मामले के एक आरोपी ने उन्नाव रेप पीड़िता के खिलाफ उत्‍तर प्रदेश में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी करवा लिया है. आरोपी ने पीड़‍िता की उम्र पर सवाल खड़े किए हैं और उसे कटघरे में लाने के लिए यूपी से वारंट निकलवा लिया है.

उन्‍नाव रेप पीड़‍िता के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट पीड़‍िता ने स्‍वाति मालीवाल से मांगी मदद
नई दिल्‍ली. उन्‍नाव गैंगरेप मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. सामूहिक दुष्‍कर्म की शिकार युवती ने अब दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल से मदद की गुहार लगाई है. वहीं अब दिल्‍ली महिला आयोग उन्‍नाव रेप मामले को उत्‍तर प्रदेश की अदालत से दिल्‍ली में ट्रांसफर कराने की तैयारी कर रहा है. आयोग की ओर से बताया गया कि इस मामले के तबादले के लिए आयोग की टीम अदालत जा रही है. दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि उन्नाव गैंगरेप मामले के एक आरोपी ने उन्नाव रेप पीड़िता के खिलाफ उत्‍तर प्रदेश में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी करवा लिया है. आरोपी ने पीड़‍िता की उम्र पर सवाल खड़े किए हैं और उसे कटघरे में लाने के लिए यूपी से वारंट निकलवा लिया है. जबकि इस मामले का मुख्‍य आरोपी ओर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पहले से जेल में बंद है. उन्नाव रेप पीड़िता के साथ कुलदीप सेंगर और उसके साथियों ने बलात्कार किया था। बलात्कार के एक आरोपी ने अब पीड़िता के ही खिलाफ यूपी के कोर्ट से अरेस्ट वारंट निकलवा दिया है। हम पीड़िता की कानूनी लड़ाई में मदद कर रहे हैं, केस दिल्ली ट्रांसफर करवाने के लिए कोर्ट जा रहे हैं। — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 10, 2022  आयोग ने बताया कि गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पीड़िता ने स्वाति मालीवाल से सहायता मांगी है. लिहाजा दिल्ली महिला आयोग पीड़िता के खिलाफ दर्ज हुए मामले को दिल्ली ट्रांसफर करवाने के लिए अब कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. पीड़‍िता के मामले को एडवोकेट वृंदा ग्रोवर देखेंगी और पीड़िता का पक्ष अदालत में रखेंगी. स्‍वाति ने कहा, ‘उन्नाव रेप पीड़िता के साथ कुलदीप सेंगर और उसके साथियों ने बलात्कार किया था. बलात्कार के एक आरोपी ने अब पीड़िता के ही खिलाफ यूपी के कोर्ट से अरेस्ट वारंट निकलवा दिया है. हम पीड़िता की कानूनी लड़ाई में मदद कर रहे हैं.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 13:26 IST