एक तरफ MLA का बेटा दूसरी तरह BJP की महिला नेता दोनों के बीच रार बढ़ी

Bihar News: सोशल मीडिया पर तकरार इस कदर बढ़ा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया है. सदर विधायक के बेटे अनिकेत कुमार सिंह ने नगर थाने में अपने ही पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष व सदर प्रखंड के पूर्व प्रमुख रानी देवी और उनके पति जीवन कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी. मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई है. 

एक तरफ MLA का बेटा दूसरी तरह BJP की महिला नेता दोनों के बीच रार बढ़ी
हाइलाइट्स सोशल-मीडिया पर नाराजगी, नगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी सदर विधायक के बेटे और पूर्व प्रमुख के बीच बढ़ी तकरार फेसबुक पर महिला मोर्चा अध्यक्ष ने शेयर किया पोस्ट रिपोर्ट- गोविंद कुमार  गोपालगंज.बिहार के गोपालगंज में भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक कुसुम देवी व बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री स्व. सुबास सिंह के बेटे अनिकेत कुमार सिंह और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रानी देवी के बीच एक फिर से तकरार बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर तकरार इस कदर बढ़ा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया है. सदर विधायक के बेटे अनिकेत कुमार सिंह ने नगर थाने में अपने ही पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष व सदर प्रखंड के पूर्व प्रमुख रानी देवी और उनके पति जीवन कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी. मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई है. विधायक के बेटे का आरोप है कि महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रानी देवी उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के नियत से सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ मिलकर पोस्ट डाल रही है. वहीं, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रानी देवी का आरोप है कि महिलाओं की मान-सम्मान विधायक के बेटे द्वारा नहीं की जाती है, इसलिए उन्होंने आवाज उठायी थी. इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. केस के आइओ ने वादी का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बुलडोजर रेडी है, 200 जवान भी तैयार, पटना के इन इलाकों में होगा बड़ा एक्शन, कहीं आपका मोहल्ला भी तो नहीं! वहीं, बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में पुलिस और कानून पर भरोसा है. सोमवार को वे न्यायालय में उपस्थित होकर जमानत लेंगी. साथ ही उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के पास उचित फोरम पर पूरी बात रखने की बात कही. बता दें कि ये मामला मार्च महीने से चल रहा है. सोशल साइट्स पर पोस्ट डालने और कमेंट करने को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा था. वहीं, इस मामले में जब बीजेपी के जिलाध्यक्ष संदीप गिरी से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री के शपथग्रहण में शामिल होने की बात कहकर कुछ भी बोलने से इंकार किया. Tags: Bihar BJP, Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 09:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed