70 साल 63 देश 54 रिकॉर्ड और एक सुपर हर्क्यूलिस
C-130 का सैन्य निर्माण अब तक का सबसे लंबा और निरंतर चलने वाला रहा है. पहली उड़ान 23 अगस्त 1954 को कैलिफोर्निया में हुई थी. हिमालय की ऊंची हवाई पट्टियों से लेकर समुद्र में विमानवाहक पोत पर लैंडिंग तक, C-130 अपनी ताकत के लिए जाना जाता है
