धरना देने वाले तो देख नहीं सकतेलेकिन सुक्खू सरकार तो अंधी नहीं है!

हिमाचल के इतिहास का दूसरा सबसे लंबा धरना, बैकलॉग भर्ती और समय पर पेंशन देने की मांग पर 17,640 घंटो से धरने पर बैठे हैं दृष्टिबाधित, कालीबाड़ी मंदिर के समीप रेन शेल्टर में 25 अक्तूबर 2023 से धरने पर बैठे हैं, कई बार प्रदर्शन किया, चक्का जाम किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

धरना देने वाले तो देख नहीं सकतेलेकिन सुक्खू सरकार तो अंधी नहीं है!