दिल्‍ली के LNJP अस्‍पताल में मंकीपॉक्‍स के लिए बनाया स्‍पेशल वार्ड पहला मरीज भर्ती

एलएनजेपी अस्‍पताल के मेडिसिन डायरेक्‍टर डॉ. सुरेश कहते हैं कि मंकीपॉक्‍स का जो मरीज सामने आया है उसकी उम्र 31 साल है. उसे जब यहां भर्ती किया गया तो उसे 101 डिग्री फारेनहाइट बुखार था और शरीर पर लाल लाल दाने उभरे हुए थे. इसे बहुत थकान भी हो रही थी. चूंकि इस वायरस का अभी कोई विशेष इलाज या वैक्‍सीन नहीं है, लिहाजा कोरोना की तरह ही लक्षणों का इलाज किया जा रहा है.

दिल्‍ली के LNJP अस्‍पताल में मंकीपॉक्‍स के लिए बनाया स्‍पेशल वार्ड पहला मरीज भर्ती
नई दिल्‍ली. मंकीपॉक्‍स वायरस ने अब देश की राजधानी दिल्‍ली में भी दस्‍तक दे दी है. दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स का पहला मरीज सामने आया है जिसे दिल्‍ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. केरल में पहले ही दो मरीजों के सामने आने के बाद अब उत्‍तर भारत में और खासतौर पर दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स का मरीज मिलने से हलचल पैदा हो गई है. यही वजह है कि केंद्र सहित दिल्‍ली सरकार ने इसे लेकर तैयारी करने के आदेश दे दिए हैं. इसी के तहत दिल्‍ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्‍पताल में मंकीपॉक्‍स के लिए स्‍पेशल वार्ड बनाया गया है. एलएनजेपी अस्‍पताल के मेडिसिन डायरेक्‍टर डॉ. सुरेश कुमार ने न्‍यूज 18 हिंदी से बातचीत में बताया कि अस्‍पताल में मंकीपॉक्‍स के लिए एक स्‍पेशल वॉर्ड बनाया गया है. जिसमें ऑक्‍सीजन, दवाएं, अन्‍य जरूरी मेडिकल उपकरणों की सुविधा दी गई है. कोविड की तरह ही सभी डॉक्‍टर और नर्सिंग या स्‍टाफ के लोग पीपीई किट पहनकर ही वॉर्ड में प्रवेश कर रहे हैं. शुरुआत में इस वॉर्ड में कुल 6 बेड लगाए गए हैं. अभी दिल्‍ली में ही मंकीपॉक्‍स का पहला मरीज सामने आया है, जिसे इसी वॉर्ड के एक बेड पर भर्ती कराया गया है. डॉ. सुरेश कहते हैं कि मंकीपॉक्‍स का जो मरीज सामने आया है उसकी उम्र 31 साल है. उसे जब यहां भर्ती किया गया तो उसे 101 डिग्री फारेनहाइट बुखार था और शरीर पर लाल लाल दाने उभरे हुए थे. इसे बहुत थकान भी हो रही थी. चूंकि इस वायरस का अभी कोई विशेष इलाज या वैक्‍सीन नहीं है, लिहाजा कोरोना की तरह ही लक्षणों का इलाज किया जा रहा है. मरीज को बुखार की दवाएं और एंटीबायोटिक्‍स दी जा रही हैं. डॉ. ने बताया कि अस्‍पताल में आए पहले मरीज की पूरी तरह निगरानी की जा रही है. उसके लक्षणों को बारीकी से देखा जा रहा है. डब्‍ल्‍यूएचओ ने की मंकीपॉक्‍स को लेकर आपात स्थिति की घोषणा बता दें कि शनिवार को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वायरस के इतने तेज प्रसार को एक ‘असाधारण’ हालात करार देते हुए इसे लेकर वैश्विक आपात स्थिति घोषित किया है. डब्ल्यूएचओ की यह घोषणा इस रोग के उपचार के लिए निवेश में तेजी ला सकती है और इसने इस रोग का टीका विकसित करने की जरूरत को रेखांकित किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: LNJP Hospital, MonkeyFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 13:54 IST