बंगाल पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान: कमजोर लोकसभा सीटों पर मशक्कत करने में जुटी बीजेपी

बीजेपी सवा सौ से ज्यादा ऐसे लोकसभा क्षेत्रों पर काम कर रही है, जहां पार्टी दूसरे नंबर पर रही और कम अन्तर से हारी थी. धर्मेंद्र प्रधान को कोलकाता उत्तर लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है.

बंगाल पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान: कमजोर लोकसभा सीटों पर मशक्कत करने में जुटी बीजेपी
हाइलाइट्सकमजोर लोकसभा सीटों पर मशक्कत करने में जुटी बीजेपीबीजेपी ऐसे लोकसभा क्षेत्रों पर काम कर रही, जहां कम वोटों से हारी थीधर्मेंद्र प्रधान को कोलकाता उत्तर लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है कोलकाता. पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद बीजेपी आलाकमान ने मंत्रियों और सांसदों को सवा सौ से ज्यादा ऐसे लोकसभा क्षेत्रों में काम पर लगाया है, जहां बीजेपी दूसरे नंबर पर रही और कम अन्तर से हारी थी.  इन नेताओं को अगले दो साल लगातार वहां जाना है और अगले लोकसभा के चुनाव में वहां से बीजेपी को जीत दिलानी है. इस निर्देश के बाद शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी अपने मुश्किल मिशन पर पश्चिम बंगाल निकल पड़े हैं. धर्मेंद्र प्रधान को कोलकाता उत्तर लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है.  वैसे भी बंगाल में बीजेपी की एक- एक सीट पर कांटे की टक्कर होती है. पिछले विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीतने के बाद बीजेपी जोश में तो है. लेकिन बीजेपी ये भी जानती है की ममता बनर्जी अगले लोकसभा के चुनाव में एक-एक वोट के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी. लेकिन धर्मेंद्र प्रधान पर आलाकमान का भरोसा इसलिए भी है क्योंकि वो सिंगूर में शुवेन्दू अधिकारी के क्षेत्र के चुनाव प्रभारी रहे, जहां से चुनाव में ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा था. शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का 2 दिनों का प्रवास कोलकाता उत्तर की लोकसभा कोर कमिटी की बैठक के साथ शुरू हुआ. इस बैठक में  धर्मेंद्र प्रधान ने जिले के सभी पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को बुलाकर तमाम कमियों पर माथापच्ची की. धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा SC मोर्चा के एक नेता के आवास पर दोपहर का भोजन किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की. कर्नाटक: कौन बनेगा सीएम? कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या ने नेताओं को फिर सताना शुरू किया वैसे भी बीजेपी के ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम में आमतौर पर ये शामिल रहता है कि वे अपने प्रवास के दौरान पार्टी के किसी दलित या आदिवासी कार्यकर्ता के घर पर भोजन करते हैं. इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही उस समूह विशेष में एक सकारात्मक संदेश भेजना बीजेपी की कोशिश रहती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Dharmendra Pradhan, West bengalFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 13:28 IST