राजस्थान मौसम अलर्ट: मानसून की बारिश से नदी नाले उफान पर अगले 3 दिन तक जारी रहेगा यह दौर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार हो रही मानसून की बारिश (Monsoon Rain) से कई इलाकों में नदी नाले उफान पर आ गये हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मानसून की बारिश का यह दौर आगामी तीन दिन तक लगातार चलने की संभावना है. मानसून की ट्रफ लाइन भी राजस्थान के दक्षिणी भागों से होकर गुजर रही है. पढ़ें आगामी तीन दिनों के दौरान कहां-कहां मानसून मेहरबान रहेगा.

राजस्थान मौसम अलर्ट: मानसून की बारिश से नदी नाले उफान पर अगले 3 दिन तक जारी रहेगा यह दौर
हाइलाइट्सभारी बारिश से कोटा में कालीसिंध नदी उफान पर आ गई हैबूंदी जिले में लगातार बारिश से पांच बड़े बांधों में चादर चल रही है जयपुर. राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश (Monsoon Rain) का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र (Low pressure area) बना हुआ है. मानसून की ट्रफ लाइन भी राजस्थान के दक्षिणी भागों से होकर गुजर रही है. इसके कारण आगामी तीन दिनों तक राज्य के दक्षिणी भागों में मानसून विशेष रूप से सक्रिय रहेगा. इस दौरान राजस्थान के जोधपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी प्रबल संभावना है. जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक इनके अलावा भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहेगा. 27 जुलाई से मानसून की ट्रफ लाइन धीरे-धीरे उत्तर की ओर शिफ्ट होने लगेगी. इससे बारिश की गतिविधियां राज्य के उत्तरी भागों की ओर शिफ्ट होने की प्रबल संभावना है. सवाई माधापुर में 176 मिलीमीटर बारिश दर्ज निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में रविवार को सुबह तक बीते 24 घंटों में सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और टोंक जिलों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. अजमेर, बूंदी, राजसमंद, प्रतापगढ़, झालावाड़, बांसवाड़ा, पाली और बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. इस अवधि में राजस्थान में सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित धीलबांध पर 176 मिलीमीटर दर्ज की गई है. जबकि पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक 112 एमएम बारिश पाली के जैतारण में हुई है. टोंक मुख्यालय का तीन तहसीलों से टूटा संपर्क मानसून की बारिश के कारण चारों तरफ से हो रही पानी की आवक के चलते टोंक में बनास नदी में बहाव तेज हो गया है. इससे गहलोद घाट की सड़क टूट गई. इसके कारण जिला मुख्यालय से तीन तहसीलों का संपर्क टूट गया. हालात पर नजर रखने के लिये पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात की गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण टोंक के बीसलपुर बांध में पानी की अच्छी आवक हो रही है. रविवार को बांध का जलस्तर 309.68 आरएल मीटर तक पहुंच गया है. कोटा में कालीसिंध नदी आई उफान पर वहीं कोटा के ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही बारिश अब मुसीबत बनने लग गई है. कोटा के इटावा के नारायणपुरा गांव का सभी स्थानों से संपर्क कट गया है. यहां एक तरफ नोनेरा-नारायणपुरा के बीच एनीकट की पुलिया पर पानी आ गया है वहीं दूसरी ओर कालीसिंध नदी उफान पर है. कोटा संभाग के बूंदी जिले में बारिश से पानी की आवक होने से पांच बांध लबालब हो गये हैं. गुढा, बरधा, चांदा, अभयपुरा और पाईबालापुरा में बांधों पर चादर चल रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Heavy rain alert, Jaipur news, Rajasthan monsoon, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 13:17 IST