गोपालगंज की बेटी दिल्ली के रामलीला मैदान में बनेगी सीता बहुत दिलचस्प है कहानी
गोपालगंज की बेटी दिल्ली के रामलीला मैदान में बनेगी सीता बहुत दिलचस्प है कहानी
गोपालगंज शहर के सरेया वार्ड नं 6 मोहल्ला निवासी संजय उपाध्याय की बेटी साक्षी उपाध्याय इस साल दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले रामलीला के मंचन में सीता की भूमिका निभाने वाली हैं. साक्षी के सीता की भूमिका निभाने की जानकारी उसके परिजनों को मिली वो खुशी से झूमने लगे. उन्होंने कहा कि इतने बड़े मंच पर सीता माता का किरदार निभाना सौभाग्य की बात है
रिपोर्ट: धनंजय कुमार
गोपालगंज. गोपालगंज के लाल मुकेश कुमार ने क्रिकेट के खेल में कमाल दिखाकर बिहार और अपने जिले का नाम रोशन किया है. वहीं, अब गोपालगंज की ही साक्षी उपाध्याय अपने हुनर से सुर्खियों बटोर रही हैं. शहर के सरेया वार्ड नं 6 मोहल्ला निवासी संजय उपाध्याय की बेटी साक्षी उपाध्याय इस साल दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले रामलीला के मंचन में सीता की भूमिका निभाने वाली हैं. इस रामलीला कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पुनीत इस्सर दशानन रावण की भूमिका में नजर आएंगे. इसमें मनोज तिवारी, पंकज बेरी सहित बॉलीवुड के कई अभिनेता भी मंच पर नजर आएंगे. बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री पायल रोहतगी शूर्पनखा की भूमिका निभाएंगी. तो वहीं, साक्षी उपाध्याय को सीता की भूमिका निभाने का अवसर मिला है.
26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा रामलीला मंचन
साक्षी के सीता की भूमिका निभाने की जानकारी उसके परिजनों को मिली तो वो खुशी से झूमने लगे. उन्होंने कहा कि इतने बड़े मंच पर सीता माता का किरदार निभाना सौभाग्य की बात है. साक्षी के पिता संजय उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा. इसका सीधा प्रसारण विभिन्न चैनलों के माध्यम से किया जाएगा. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी रामलीला मंचन का सीधा प्रसारण देख सकेंगे.
IAS बनने के सपने को लेकर पहुंची थी दिल्ली, बनी अभिनेत्री
उन्होंने कहा कि साक्षी बचपन से होनहार थी. हमेशा क्लास में टॉप करती थी. साक्षी ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई गोपालगंज से की, इसके बाद वो राजधानी पटना चली गई थी. पटना से उसने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया फिर सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी करने के लिए दिल्ली चली गई. सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के दौरान वो यहां अस्मिता थिएटर से जुड़ गई. इसके बाद वो दिल्ली से मुंबई चली गई और छोटे-मोटे सीरियल और नुक्कड़ नाटकों में अभिनय करती रही.
मुंबई में रहते हुए साक्षी मशहूर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, कुमकुम भाग्य, कुंडली, नागिन सहित कई टीवी सीरियल में नजर आईं. साक्षी के पिता ने बताया कि आने वाले समय में वो धर्मा प्रोडक्शन, बालाजी प्रोडक्शन सहित कई अन्य प्रोडक्शन के वेब सीरीज और फिल्म में एक्टिंग करती दिखेगी.
पंकज त्रिपाठी के बाद अब साक्षी दिखाएगी बॉलीवुड में दम
गोपालगंज के बरौली प्रखंड के एक छोटे से गांव भीखमपुर में साक्षी उपाध्याय का जन्म हुआ है. यहां से दो किलोमीटर दूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी का पैतृक गांव बेलसंड है. वर्ष 2005 में साक्षी के पिता संजय उपाध्याय उसकी अच्छी पढ़ाई-लिखाई के लिए गांव छोड़कर परिवार सहित शहर के सरेया वार्ड नं 6 में किराये के मकान में रह रहे हैं. साक्षी के पिता रियल स्टेट कारोबार से जुड़े हैं, तो माता ज्योति गृहणि हैं. एक बहन और दो भाइयों में साक्षी उपाध्याय सबसे बड़ी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Gopalganj news, Pankaj Tripathi, RamlilaFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 16:20 IST