दिल्ली में थमने की मूड में नहीं बारिश जल्दी निकलें ऑफिस वरना हो जाएंगे लेट

दिल्ली में बारिश की पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश की वजह से पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली सहित कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम देखा गया है. नागिन लेक अपार्टमेंट, पीरागढ़ी के पास जलभराव और सीवर के पानी के ओवरफ्लो के कारण भेरा एन्क्लेव राउंडअबाउट से पीरागढ़ी की ओर जाने वाले मुख्य आउटर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.

दिल्ली में थमने की मूड में नहीं बारिश जल्दी निकलें ऑफिस वरना हो जाएंगे लेट
नई दिल्ली. दिल्ली में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. शुक्रवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. बेर सराय, कोपरनिकस मार्ग और सफदर हाशमी मार्ग, कनॉट प्लेस और दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अभी बारिश का दौर जारी है. अगर आप घर से दफ्तर के लिए निकल रहें हो तो थोड़ा पहले निकलने की कोशिश करें, आपको सड़कों पर जाम मिल सकता है. सड़कों पर जलभराव की वजह से गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आ रही हैं. लगातार बारिश की वजह से इंदिरापुरम, लक्ष्मी नगर, द्वारका, कनॉट प्लेस, नोएडा, सफदरजंग, उत्तम नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश, इंडिया गेट, जनपथ रोड, आर के पुरम, कालिंदीकुंज, गाजीपुर और रोहिणी सहित कुछ हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. तो आज अगर आप घर से ऑफिस के लिए निकल रहें हों तो ट्रैफिक का अलर्ट देख कर ही निकलें, वरना जाम में फंस सकते हैं. नागिन लेक अपार्टमेंट, पीरागढ़ी के पास जलभराव और सीवर के पानी के ओवरफ्लो के कारण भेरा एन्क्लेव राउंडअबाउट से पीरागढ़ी की ओर जाने वाले मुख्य आउटर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है. मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक बस स्टैंड के पास जलभराव और सीवर के पानी के ओवरफ्लो के कारण बुध विहार से पत्थर मार्केट आउटर रिंग रोड की ओर जाने वाले मेन कंझावला रोड पर यातायात प्रभावित है. Tags: Delhi Rain, Delhi Traffic Advisory, IMD forecastFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 08:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed