देश में सांस लेने लायक ये जगहAQI जानकर रह जाएंगे दंग
देश में सांस लेने लायक ये जगहAQI जानकर रह जाएंगे दंग
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालत खराब है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां प्रदूषण बिल्कुल भी नहीं है. और हां ये जगहें भारत में ही हैं, जहां एक्यूआई लेवल सबसे लो है.
दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा स्तर तक पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे का दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 494 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, देश में सबसे खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) इस वक्त दिल्ली का है. आंकड़ों को देखें तो शाम 4 बजे दिल्ली-एनसीआर में कोई भी ऐसी जगह नहीं थी, जहां AQI 400 से नीचे हो. दिल्ली तो छोड़िए, देश के पहाड़ी राज्यों में भी हालत खराब है. वहां भी प्रदूषण परेशान कर रहा है. लेकिन रुकिए, ऐसी कुछ जगह हैं, जहां अभी भी सांस लेने लायक हवा है. वहां का AQI जानकर आप हैरान रह जाएंगे. अगर ऐसी जगह आप रहे तो बीमारियों से मुक्ति तो मिल ही जाएगी, उम्र भी बढ़ जाएगी.
चौंकिए मत, इसके लिए आपको स्विटजरलैंड, पैरिस जैसी जगहों पर जाने की जरूरत नहीं है. ये जगहें अपने ही देश में हैं. सीपीसीबी के आंकड़ों को देखें तो देश में 10 जगहें ऐसी हैं, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से नीचे है. 50 से नीचे एयर क्वालिटी इंडेक्स को सबसे अच्छा माना जाता है. सीपीसीबी की मानें तो ऐसी जगह पर वायु गुणवत्ता काफी बेहतर होती है और अगर आप ऐसी जगह रहते हैं तो आपको सांसों की तकलीफ नहीं होगी. यानी आपको वायु प्रदूषण से होने वाली दिक्कत नहीं होगी. 40 जगह ऐसी हैं, जहां एक्यूआई 50 से 100 के बीच में है. इसे मध्यम श्रेणी का माना जाता है, लेकिन यह हवा उतनी खतरनाक नहीं होती. ज्यादातर दक्षिणी राज्यों जैसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के राज्यों मेघालय और मणिपुर में इस वक्त वायु गुणवत्ता इसी श्रेणी में है.
इन जगहों पर AQI सबसे कम जगहAQIआइजोल (मिजोरम)20नौगांव (असम)30विजयपुर मध्य प्रदेश37मदुरै (तमिनलाडु)42त्रिशूर (केरल)43सनम पट्टी तमिलनाडु48तंजावुर तमिलनाडु43मैहर मध्य प्रदेश46(स्रोत-सीपीसीबी)
पहाड़ी राज्यों में क्या हाल
कश्मीर को जन्नत माना जाता है, लेकिन वहां की वायु गुणवत्ता भी प्रदूषण की वजह से प्रभावित हुई है. शाम 4 बजे कश्मीर में एक्यूआई 72 दर्ज किया गया था. ठीक इसी तरह धर्मशाला में एक्यूआई 100 के पार पहुंच गई है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक्यूआई लेवल 72 के पार पहुंच गया. ऐसा माना जाता है कि पहाड़ों पर वायु गुणवत्ता अच्छी रहती है, इसीलिए लोग भागकर पहाड़ों की ओर जाते हैं, लेकिन अभी वहां भी हालात खराब होने लगे हैं.
यहां की तो हालत खराब
बहादुरगढ़ 448
गुरुग्राम 469
भिवंडी 442
गाजियाबाद 441
सोनीपत 438
हापुड़ 436
भिवानी 419
सीकर में 325
रोहतक 304
पलवल 325
पटना 305
नारनौल 321
मेरठ 384
बुलंदशहर 385
चुरु 388
धौलपुर 303
फतेहाबाद 382
फरीदाबाद 372
ग्वालियर 368
जींद 388
झुंझनू 385
कैथल 348
करौली 313
खुर्जा 336
Tags: Delhi AQI, Delhi pollution, Delhi weatherFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 17:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed