ब्रिटिश काल की सारी गाड़ियां आज भी भारत में यहां पर खड़ी हैं!

Historical Car Museum: कोयंबटूर का जीटी नायडू संग्रहालय ऐतिहासिक वाहनों का अद्भुत संग्रह प्रस्तुत करता है. 1921 में कोयंबटूर की पहली बस से लेकर विदेशी और भारतीय पुरानी कारें यहां प्रदर्शित हैं.

ब्रिटिश काल की सारी गाड़ियां आज भी भारत में यहां पर खड़ी हैं!
कोयंबटूर: 20वीं सदी की शुरुआत में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक पैदल या बैलगाड़ी से यात्रा किया करते थे. चाहे दूरी कितनी भी लंबी क्यों न हो, इन पारंपरिक साधनों का ही सहारा था. समय के साथ, बैलगाड़ी की जगह बसों ने ले ली, जिससे यात्रा सुविधाजनक और तेज़ हो गई. उस दौर में सभी क्षेत्रों में बस सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं. लेकिन 1921 में कोयंबटूर ने बस सेवाओं की शुरुआत देखी. इस बस का संचालन एक स्थानीय व्यक्ति, जीटी नायडू, ने किया. कोयंबटूर की यह पहली बस न केवल उस समय का नवाचार थी, बल्कि आज भी इसे यादगार के रूप में जीटी नायडू संग्रहालय में संरक्षित किया गया है. उस समय यह बस कोयंबटूर से उडुमलाई होते हुए पलानी तक जाती थी. जीटी नायडू संग्रहालय में प्रदर्शित ऐतिहासिक बसें जीटी नायडू संग्रहालय में केवल कोयंबटूर की पहली बस ही नहीं, बल्कि कई अन्य ऐतिहासिक वाहनों को भी प्रदर्शित किया गया है. इनमें से एक बस का उपयोग ईवी रामासामी ने अपने सामाजिक अभियानों के लिए किया था. ये वाहन न केवल ऐतिहासिक हैं, बल्कि उस युग की तकनीकी प्रगति को भी दर्शाते हैं. भारतीय और विदेशी कारों का अनूठा संग्रह इस संग्रहालय में भारत और विदेशों में निर्मित कई पुरानी कारें देखी जा सकती हैं. यहां सिनेमा में उपयोग की गई कारें, ब्रिटिश दौर की कारें और भारतीय निर्मित कारें विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र हैं. कोयंबटूर के अविनाशी रोड पर स्थित यह संग्रहालय कार प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. विभिन्न समयकाल की कारें प्रदर्शन पर जीटी नायडू ने पहले विदेशों में पुरानी कारों की प्रदर्शनी शुरू की और फिर भारत में भी जनता के लिए इसे प्रस्तुत किया. संग्रहालय में 1948 से लेकर विभिन्न युगों में निर्मित कारों का संग्रह है, जो मोटर वाहन उद्योग के विकास की कहानी कहते हैं. जीटी नायडू संग्रहालय की खासियतें 2015 में शुरू हुए इस संग्रहालय में हिंदुस्तान मोटर्स, प्रीमियर ऑटोमोबाइल्स, टाटा मोटर्स, मारुति उद्योग और अन्य प्रसिद्ध कंपनियों की कारें प्रदर्शित हैं. यहां पर प्रदर्शित कारें भारतीय ऑटोमोबाइल इतिहास के स्वर्णिम पलों की झलक दिखाती हैं. संग्रहालय की समय-सारणी और प्रवेश शुल्क संग्रहालय सोमवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है. इस अद्भुत संग्रहालय में प्रवेश के लिए 125 रुपये शुल्क रखा गया है, जो इसे देखने की एक छोटी कीमत है. Tags: Coimbatore news, Local18, Special Project, Tamil naduFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 17:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed