जज पर निजी आक्रमण करना बड़ा भयावह परिदृश्य पैदा करता है: जस्टिस जेबी पारदीवाला

Supreme Court judge Justice JB Pardiwala: पारदीवाला का कहना है कि जब किसी मामले को लेकर जज पर निजी आक्रमण किया जाता है तो वह बड़ा भयावह परिदृश्य पैदा करता है. इस कारण न्यायधीशों को यह सोचना पड़ जाता है कि मीडिया क्या सोचेगी जबकि न्याय क्या सोचता है यह ज्यादा जरूरी है.

जज पर निजी आक्रमण करना बड़ा भयावह परिदृश्य पैदा करता है: जस्टिस जेबी पारदीवाला
नई दिल्ली. बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की याचिका को खारिज करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जेबी पारदीवाला ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जब किसी मामले को लेकर जज पर निजी आक्रमण किया जाता है तो वह बड़ा भयावह परिदृश्य पैदा करता है. इस कारण न्यायधीशों को यह सोचना पड़ जाता है कि मीडिया क्या सोचेगी जबकि न्याय क्या सोचता है यह ज्यादा जरूरी है. पारदीवाला ने आगे कहा, भारत में सोशल मीडिया पूर्ण न्यायिक और संवैधानिक मुद्दों का राजनीतिकरण करता है. भारतीय लोकतंत्र में कानून का शासन एक खास स्थान रखता है. वहीं, लोगों की राय इस कानूनी शासन में अधीनस्थ है. हम अधिकारों के अभिभावक हैं और हमें लोगों को वह कहना होता है जो उन्हें पसंद नहीं आता. अदालती फैसलों पर आम जनता की राय का प्रभाव नहीं झलक सकता. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने काफी फटकार लगाई थी बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा को शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने काफी फटकार लगाई थी. अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की अपील लेकर पहुंचीं नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणियां कीं थीं. कोर्ट ने कहा था कि उन्हें टीवी पर आकर देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी थी सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ ने पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी के लिए विभिन्न राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने की शर्मा की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था और उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi news, Nupur Sharma, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 19:07 IST