माकपा नेता का आरोप अन्य विपक्षी दलों को किनारे के लिए BJP-TMC में आपसी मिलीभगत है
माकपा नेता का आरोप अन्य विपक्षी दलों को किनारे के लिए BJP-TMC में आपसी मिलीभगत है
TMC, West bengal, Sujan Chakraborty: चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा द्वारा तृणमूल कांग्रेस का विरोध महज ‘छलावा’ है और ‘‘यह इस बात से साबित होता है’’कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ कोई भी मामला अपने मुकाम पर नहीं पहुंचा है.
कोलकाता: माकपा (Communist Party of India ) नेता सुजान चक्रवर्ती (Sujan Chakraborty) ने भाजपा की तृणमूल कांग्रेस (TMC) से लड़ने की मंशा पर सवाल उठाते हुए रविवार को दावा किया कि भगवा खेमा अन्य विपक्षी दलों को किनारे लगाने के लिए ममता बनर्जी नीत पार्टी को प्रोत्साहित करता दिख रहा है.
चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा द्वारा तृणमूल कांग्रेस का विरोध महज ‘छलावा’ है और ‘‘यह इस बात से साबित होता है’’कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ कोई भी मामला अपने मुकाम पर नहीं पहुंचा है.
अपने लाभ के लिए एक दूसरे को दे रहे सहारा
इससे पहले हैदराबाद में चल रही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में परिवार के शासन को खत्म करने का आह्वान किया. चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा अन्य विरोधियों में से तृणमूल कांग्रेस को ‘‘अपने लाभ के लिए ’’ सहारा दे रही है.
गौरतलब है कि माकपा ने कई मौको पर आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच आपसी समझ है क्योंकि वे वाम मोर्चे और अन्य दलों को दरकिनार करना चाहते हैं.
चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि नारद टेप मामला हो या सारदा चिट फंड घोटाला, इनकी जांच में प्रगति नहीं हो रही जबकि कई साल पहले ही मामले को सीबीआई को सौंपा गया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘‘भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच दुश्मनी महज छलावा है.’’ चक्रवर्ती ने संवाददाताओं से सवाल किया, ‘‘क्यों तस्करी के विभिन्न मामलों सहित ये मामले किसी मुकाम पर नहीं पहुंच रहे हैं?’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: TMC, West bengalFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 19:18 IST