अलवर में 72 घंटे में 22 लोगों की मौत हीटवेव या फिर कुछ और! मोर्चरी हुई फुल
अलवर में 72 घंटे में 22 लोगों की मौत हीटवेव या फिर कुछ और! मोर्चरी हुई फुल
Alwar News: अलवर में बीते तीन दिनों में जिला अस्पताल में मौतों का डरावना आंकड़ा सामने आया है. यहां तीन दिन में 22 लोगों की मौत हो गई. इनमें से कइयों की मौत हीटवेव से होने की आशंका जताई जा रही है. अस्पताल का मोर्चरी शवों से अटी हुई पड़ी है.
अलवर. अलवर जिले में एक बार फिर से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. अलवर में गुरुवार को सुबह तक बीते में 72 घंटे में 22 लोगों की मौत हो गई. इनमें से कइयों की मौत हीटवेव से होने की आशंका जताई जा रही है. अलवर जिला अस्पताल के हालात ये हो गए हैं कि वहां डी-फ्रीज में शवों को रखने के लिए जगह नहीं बची है. लिहाजा मोर्चरी में शवों को सुरक्षित रखने के लिए बर्फ की सिल्लियां मंगवाई गई है.
अलवर में बड़ी संख्या में मौतें होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने इनको लेकर अलवर प्रशासन से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.नरोत्तम शर्मा का कहना है कि हीटवेव से 18 और 19 जून को एक-एक मौतें हुई हैं. दूसरी तरफ जिला अस्पताल की मोर्चरी में फिलहाल 10 शव रखे हुए हैं. मोर्चरी के डी-फ्रीज में केवल 8 शव रखने की जगह है. लेकिन शवों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन्हें सुरक्षित रखने के लिए बर्फ की सिल्लियां मंगवाई गई है.
अस्पताल और पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौत के शिकार हुए 22 लोगों में से कुछ बीमारी की हालत में अस्पताल पहुंचे थे जबकि कुछ के सीधे शव ही आए थे. इनमें से कइयों की मौत लू लगने के होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन इस पर चुप्पी साधे हुए है. मोर्चरी में रखे कई शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. शिनाख्त होने पर शवों का तुरंत पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. अलवर में इस बार गर्मी ने जबर्दस्त कहर बरपाया है.
18 जून को इनकी हुई मौत
1. महेंद्र पुत्र शिवदयाल (32) निवासी सूर्य नगर टंकी के पास
2. जन्यता वर्मा पुत्र नारायण (47) निवासी आसाम SSB जवान
3. मुन्नी देवी वाईफ अमर सिंह (76) निवासी विजय नगर
4. गोविंद पुत्र चंद्रभान (55) वर्ष निवासी फूटी खेड़, अलवर
5. दुर्गेश पुत्र कैलाश (18) निवासी गोरखपुर उत्तरप्रदेश
6. रोहिताश्व पुत्र कन्हैयालाल (52) निवासी भूगोर बाईपास अलवर
7. गुड्डी वाइफ ज्ञानचंद (64) निवासी नोगावा
8. रामशवरूप सैनी पुत्र श्रवण (63) निवासी लड्डू खास की बगीची अलवर
9. फजरी वाइफ इब्राहिम (76) निवासी बाम्बोली गोविंदगढ़
10. नेमीचंद पुत्र हरियाराम (76) अलवर सेंट्रल खुली जेल का कैदी था. गर्मी के चलते पेड़ के नीचे बैठा रह गया था.
11. बजरंग पुत्र केशर सिंह (74 ) निवासी कठूमर
12. अनोन जिसकी उम्र करीब (60) उद्योग नगर से लाया गया था.
13. कमला वाइफ नथा लाल (69) निवासी रसाला महोल्ला कठूमर
19 जून को ये हुए मौत का शिकार
1. साज़िद खान पुत्र ईदू (40) निवासी करसुंडा हाथरस यूपी
2. नरेंद्र (60) निवासी भीकम सैयद अलवर
3.अज्ञात (36) उद्योग नगर से लेकर लाया गया
4. बट्टन वाइफ मलूका (85) निवासी लक्ष्मणगढ़
5. अज्ञात (60) गीतानंद शिशु चिकित्सालय से लेकर आये
6. सुंदरी वाइफ कैलाश चंद (46) निवासी लक्ष्मणगढ़
7. अज्ञात (45) कटका पेट्रोल पंप के सामने से लेकर आये
8. धर्मेन्द्र (42) दोनों पैर कटे हुए हैं. खैरथल से रैफर किया गया था.
9. गुरुवार को एक और शव को उद्योग नगर थाना इलाके से लाया गया है.
(इनपुट- सौरभ गृहस्थी)
Tags: Alwar News, Big news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 13:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed