EXCLUSIVE: CBI को सौंपी जा सकती है श्रद्धा हत्याकांड की जांच आसान नहीं सबूत जुटाने का काम
EXCLUSIVE: CBI को सौंपी जा सकती है श्रद्धा हत्याकांड की जांच आसान नहीं सबूत जुटाने का काम
Sraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड का खुलासा 6 महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद हुआ है. ऐसे में दिल्ली पुलिस के लिए सबूत जुटा पाना इतना आसान नहीं होगा. मामले की गंभीरता और जटिलताओं को देखते हुए इस हत्याकांड की जांच CBI से करवाई जा सकती है.
नई दिल्ली. श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मामले की जांच CBI को सौंपी जा सकती है. नृशंस हत्याकांड का खुलासा 6 महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद हुआ है. आरोपी आफताब पूनावाला की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन इस तफ़्तीश में दिल्ली पुलिस के सामने अभी कई चुनौतियां हैं. सूत्रों की मानें तो सीबीआई मुख्यालय अंतर्गत स्पेशल क्राइम ब्रांच में इस मामले को दर्ज करने की संभावना है.
दक्षिण दिल्ली के अंतर्गत महरौली थाना में दर्ज श्रद्धा हत्याकांड मामले की तफ्तीश का जिम्मा जल्द ही दिल्ली पुलिस से लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) को सौंपी जा सकती है. यानी इस मामले को जल्द से जल्द और बेहतरीन तरीके से तफ़्तीश कराने के लिए सीबीआई की एंट्री होने की संभावना है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन कोर्ट में उसके खिलाफ तमाम सबूतों को पेश करना बहुत बड़ी चुनौती बन सकती है. सूत्र के मुताबिक श्रद्धा की हत्या 18 मई 2022 को की गई थी, लेकिन महीनों बाद इस मामले की पोल नवंबर में खुली है. अब तक इस मामले में काफी वक्त गुजर चुका है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाना आसान काम नहीं है.
सीबीआई की एंट्री?
दिल्ली पुलिस द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि हत्यारोपी ने बेहद शातिर तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया और महत्वपूर्ण सबूतों को नष्ट कर दिया है. अगर सबूतों और फोरेंसिक नमूनों को अगर सही तरीके से जांचा नहीं गया तो इसका फायदा आरोपी को मिल सकता है. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जल्द ही सीबीआई को इस मामले की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. सीबीआई मुख्यालय अंतर्गत स्पेशल क्राइम ब्रांच में इस मामले को दर्ज करने की संभावना है, क्योंकि स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम को इस तरह के मामलों को सॉल्व करने का विशेषज्ञ माना जाता है. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
स्वाद का सफ़रनामा: इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाली कलौंजी मसाले के साथ औषधि भी है, जानें इसका दिलचस्प इतिहास
उद्धव ठाकरे को दिल्ली HC से झटका, शिवसेना के नाम-चुनाव चिन्ह पर EC के फैसले के खिलाफ लगी याचिका खारिज
श्रद्धा मर्डर केस में खौफनाक खुलासा! फ्रिज में लाश रखकर उसका चेहरा देखता था आफताब
आबकारी नीति केस में नायर और बोइनपल्ली को राहत, कोर्ट ने कहा- इतना भी गंभीर अपराध नहीं कि बेल न मिले
Exclusive: श्रद्धा मर्डर केस में सनीसनीखेज खुलासा, लाश काटते वक्त शोर दबाने के लिए वॉटर पम्प चला देता था आफताब!
Shraddha Murder Case: BA ड्रॉप-आउट है श्रद्धा के 35 टुकड़े करने का आरोपी आफताब, क्या कहते हैं परिजन?
Shraddha Murder Case: इंस्टाग्राम पर खुद को फूड ब्लॉगर बताता था आफताब, सोशल मीडिया पर इस तरह खुद को करता था पेश
Ranchi-Delhi रूट पर 5 ट्रेनें, कोहरे के चलते रद्द की गई सिर्फ एक गाड़ी! जानें कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसल
IIT Delhi Sarkari Naukri: IIT Delhi में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, होगी अच्छी सैलरी
Shraddha Murder Case: श्रद्धा के दोस्तों ने किए बड़े खुलासे, कहा- वो आफताब को छोड़ना चाहती थी...
बहुत बेचैन और आक्रामक था मगर...; श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब का इलाज करने वाले डॉक्टर ने खोला यह बड़ा राज राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
पकड़े जाने पर आफताब बोला- ‘सॉरी अंकल मुझसे गलती हो गई, मैंने आपकी बेटी को …’
सीबीआई की टीम ने दिल्ली पुलिस से साधा संपर्क
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की 2 सदस्यीय टीम मंगलवार को महरौली थाना भी गई थी. पुलिस द्वारा आरोपी आफताब के घर से मिले एक फ्रिज के बारे में जानकरी सीबीआई को दी गई. सीबीआई टीम ने भी उस फ्रिज को थाना के अंदर ही देखा और उसके बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की. हालांकि, सीबीआई टीम जब थाने में प्रवेश कर रही थी तब कुछ मीडियाकर्मियों ने सीबीआई अधिकारियों से सवाल भी किया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. उनकी चुप्पी भी इशारा करती है कि सीबीआई जब तक मामला दर्ज नहीं कर लेगी, औपचारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताएगी.
सीबीआई जांच की आवश्यकता क्यों?
महरौली थाना में दर्ज श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन अभी भी उस मामले की तफ़्तीश के दौरान कई पेंच ऐसे फंसे हैं, जिनकी जांच जरूरी है. इस केस में प्रमुख चुनौतियों इस प्रकार हैं :- श्रद्धा की हत्या के 6 महीने के बाद इस मामले की जानकरी होने पर तफ़्तीश शुरू होना. श्रद्धा के शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों का अभी तक नहीं मिल पाना. दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद श्रद्धा के शरीर की हड्डियों सहित अन्य सबूतों का DNA मिलान. फ्रिज से मिले कुछ फोरेंसिक सबूतों की बारीकी से जांच.जंगल में और कचरे में अलग-अलग लोकेशन पर फेंकें गए श्रद्धा के शरीर के अन्य अंगों को ढूंढ़ने की उचित व्यवस्था का न होना.इस केस में गवाहों की कमी. हत्याकांड के समय का CCTV फुटेज हासिल करना, क्योंकि सामान्य तौर पर CCTV फुटेज तीन महीनों के बाद डिलीट हो जाते हैं.हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी का लगातार बयान से पलटने के मद्देनजर उसकी तकनीकी तौर पर प्रोफाइलिंग और पूछताछ. अभी तक श्रद्धा का मोबाइल बरामद नहीं हो सका है, जबकि आरोपी द्वारा बताया जा रहा है कि उसे महाराष्ट्र स्थित के तालाब में फेंक दिया गया है.श्रद्धा के सोशल मीडिया से कई सबूतों को नष्ट करना और उसके प्रोफाइल को आफताब द्वारा हैंडल करने से संबंधित सबूतों को जुटाना. आफताब का ब्रेन मैपिंग टेस्ट इत्यादि की आवश्यकता.मृतका श्रद्धा और हत्या का आरोपी दोनों मुम्बई के रहने वाले हैं, लिहाजा इस मामले में तफ़्तीश का दायरा दिल्ली से लेकर मुम्बई तक का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CBI investigation, Crime News, Delhi news, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 09:04 IST