18 मिनट के लिए बिजली गई मोमबत्‍ती लेकर बैठ गईं आतिशी के सवाल पर करारा जवाब

Delhi Power Cut News: दिल्‍ली में पावर कट को लेकर घमासान मचा हुआ है. विपक्षी आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. अब रेखा गुप्‍ता सरकार में सीनियर मिनिस्‍टर आशीष सूद ने आतिशी और अरविंद केजरीवाल को हर सवाल का जवाब द‍िया है.

18 मिनट के लिए बिजली गई मोमबत्‍ती लेकर बैठ गईं आतिशी के सवाल पर करारा जवाब