आतिशी रहेंगी अब उस बंगले में जिसे BJP ने कहा था अरविंद केजरीवाल का शीशमहल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना आधिकारिक बंगला अब खाली करना पड़ेगा. इस आवास में अब दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना रहेंगी. पिछले साल यह बंगला काफी चर्चा में रहा था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि इस बंगले के रेनोवेशन पर 44 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च कर दिए गए.

आतिशी रहेंगी अब उस बंगले में जिसे BJP ने कहा था अरविंद केजरीवाल का शीशमहल
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गवर्नर हाउस पहुंचकर एलजी वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी विधायक दल की नवनियुक्त नेता आतिशि मार्लेना भी एलजी हाउस पहुंची थीं. आम आदमी पार्टी ने आतिशी के नेतृत्व में सरकार बनाने का भी दावा पेश कर दिया. आतिशी शपथ लेते ही दिल्ली की सीएम बन जाएंगी. ऐसे में आतिशी अपना मथुरा रोड स्थित आवास खाली कर दिल्ली के आधिकारिक सीएम हाउस शिफ्ट करेंगी और अरविंद केजरीवाल को सीएम आवास खाली करना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल 15 दिनों के अंदर सीएम आवास खाली कर देंगे. क्योंकि, दिल्ली के पूर्व सीएम के लिए कोई सरकारी बंगला आवंटित नहीं होता है. शीला दीक्षित, मदनलाल खुराना, सुषमा स्वराज और साहिब सिंह वर्मा इसके उदाहरण हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को दूसरा मकान देखना पड़ेगा. पिछली बार केजरीवाल जब सीएम पद से इस्तीफा दिया था तो उन्होंने गाजियाबाद के कौंशाबी में अपने निजी फ्लैट में रहने चले गए थे. लेकिन, शायद कुछ साल पहले यह फ्लैट बेच चुके हैं. BJP ढूंढ लाई आतिशी का अफजल गुरु वाला कनेक्शन, जानें राज्यसभा MP स्वाति मालीवाल और कपिल मिश्रा ने क्या कहा? कब खाली करेंगे अरविंद केजरीवाल अपना बंगला? दिल्ली में प्रोटोकॉल का हिस्सा है कि अगर आप सीएम पद से इस्तीफा दे देते हैं तो आपको 15 दिनों के अंदर दिल्ली के आधिकारिक सीएम आवास को खाली करना पड़ता है. इस नजरिए से देखें तो अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के अंदर बंगला खाली कर सकते हैं. लेकिन, इसमें एक पेंच यह फंसता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि आतिशी इस बार भी मनीष सिसोदिया के बंगले वाला ही फॉर्मूला इस बार भी आजमा सकती हैं. मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के आरोप में डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दिया था तो उन्होंने मथुरा रोड स्थित अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया था. हालांकि, यह कागजों पर ही सिर्फ हुआ. मनीष सिसोदिया के बाद यह बंगला आतिशी के नाम पर अलॉट किया गया था. लेकिन, आतिशी इस बंगले में बहुत ही कम दिखीं. आतिशी का यहां नेम प्लेट जरूर था, लेकिन आवास के अंदर मनीष सिसोदिय की फैमिली रहती है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी आतिशी के नाम पर भले ही यह सीएम आवास आवंटित हो जाएगा, लेकिन उस आवास के अंदर अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार ही रहेगा. आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, शाम को पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल अरविंद केजरीवाल का सीएम आवास क्यों रहा था चर्चा में? पिछले साल एक निजी टीवी चैनल के स्टिंग में अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर का कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें महंगे मार्बल, विदेशी टॉयलेट, हाई-फाई पर्दा, रिमोट सिस्टम से चलने वाला कमोड सिस्टम का पता चला था. बाद में दिल्ली के एलजी ने सीएम हाउस के रेनोवेशन का ऑडिट करने का आदेश दिया था. बीजेपी ने इस आवास को लेकर पोस्ट किया था, जिसमें केजरीवाल के आधिकारिक सीएम आवास को ‘शीशमहल’ नाम दिया था. बीजेपी ने लगाया आरोप लगाया था. केजरीवाल अपने शीशमहल में 44 करोड़ 78 लाख रुपये सिर्फ रोनेवेशन में ही खर्च कर दिए. बीजेपी के मुताबिक, ‘वुडन फ्लोर और वुडन डोर पर 11 करोड़ 30 लाख रुपये, एक-एक टॉयलेट पर एक-एक लाख रुपये. 15 बाथरूमों में से दो बाथरूमों में लगे स्मार्ट कमोड सीट तकरीबन 9 लाख रुपये खर्च कर दिए. एक स्मार्ट कमोड पर 4 लाख 27 हजार 272 रुपये लगते हैं. वहीं, 8-8 लाख रुपये के 23 पर्दे लगा दिए. बंगले में मार्बल जो लगा है वह वियतनाम से मंगाए गए हैं. बिजली के सामान पर 2 करोड़ 58 लाख रुपये खर्च हुए हैं. किचन और अप्लाइंस पर 1 करोड़ 10 लाख रुपये खर्च कर दिए. हॉट वॉटर जनरेटर पर 25 लाख रुपये खर्च हुए. कल्टेंसी चार्ज के लिए 1 करोड़ रुपये और एक मार्बल के मंदर पर एक लाख रुपये खर्च कर दिय़ा. Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, Delhi CMFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 17:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed