मेट्रो की इस लाइन पर इस साल देरी से मिलेंगी ट्रेनें डीएमआरसी ने जारी की एडवाइजरी
मेट्रो की इस लाइन पर इस साल देरी से मिलेंगी ट्रेनें डीएमआरसी ने जारी की एडवाइजरी
डीएमआरसी की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया कि दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी प्रभावित हो सकती है. ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी में ये परेशानी रात को 11 बजे के बाद रेवेन्यू सेवाओं के खत्म होने से लेकर सुबह 7 बजे तक होगी.
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को इस साल सफर के दौरान मेट्रो ट्रेनों के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है. खासतौर पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को इस पूरे साल ही देरी से ट्रेनें मिलेंगी. इसे लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है.
डीएमआरसी की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया कि दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी प्रभावित हो सकती है. ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी में ये परेशानी रात को 11 बजे के बाद रेवेन्यू सेवाओं के खत्म होने से लेकर सुबह 7 बजे तक होगी.
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेनों की ऑपरेशनल स्पीड बढ़ाने के लिए मरम्मत का कार्य चल रहा है. अभी तक इस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी सामान्य दिनों में 15 मिनट पर थी लेकिन अब इस मरम्मत कार्य के बाद अब ट्रेनें 5 या 7 मिनट और भी ज्यादा देरी से मिलेंगी. वहीं खास बात है कि ट्रेनों की यह देरी इस नवंबर तक या इस साल के अंत तक रहने की संभावना है.
डीएमआरसी के अनुसार इस दौरान स्टेशनों पर नियमित अनाउंसमेंट होती रहेगी. ताकि इस दौरान यात्रियों को कोई असुविधा न हो. हालांकि डीएमआरसी के अनुसार मेंटीनेंस कार्य के इस नवंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro operations, Metro facilityFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 17:49 IST