छठवीं क्‍लास के बच्‍चे ने देखा था सपना पाया फिल्‍मी दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड

National Film Awards 2024, Rishab Shetty education: किसी ने सच ही कहा है कि पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान होती है. अगर आपके पास कुछ कर गुजरने का साहस है, हौसला है, तो आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.

छठवीं क्‍लास के बच्‍चे ने देखा था सपना पाया फिल्‍मी दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड
National Film Awards 2024, Rishab Shetty education: ऐसा ही कर दिखाया है ऋषभ शेट्टी ने. कभी 6वीं क्‍लास में वह फिल्‍मी दुनिया में जाने का सपना देखते थे, लेकिन उस समय उन्‍होंने सोचा भी नहीं था कि एक दिन यह सपना सच हो जाएगा और वह फिल्‍म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे. ऋषभ शेट्टी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में फिल्म ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स को सिनेमा की दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान कहा जाता है. ऋषभ शेट्टी का क्‍या था असली नाम ऋषभ शेट्टी कर्नाटका के रहने वाले हैं. उनके पिताजी एक ज्योतिषी हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं. माता पिता ने उनका नाम प्रशांत शेट्टी रखा था, जिसे बाद उन्‍होंने बदलकर रिषभ शेट्टी कर लिया. रिषभ शेट्टी की शुरुआती पढ़ाई लिखाई कुंदापुरा के स्‍कूल से हुई. इसके बाद रिषभ शेट्टी ने बेंगलुरु के जयनगर में विजया कॉलेज में बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.com) किया. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के सरकारी फिल्म और टेलीविजन संस्थान से फिल्म निर्माण में डिप्लोमा किया. बचपन से था सिनेमा की दुनिया में जाने का सपना रिषभ शेट्टी ने अपने कई इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍हें बचपन से ही फिल्‍मी दुनिया में जाने का शौक था. उन्‍होंने इसकी शुरूआत छठवीं क्‍लास से ही कर दी थी. ऋषभ शेट्टी ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि उनका सफर एक कलाकार के रूप में छठी क्लास से ही शुरू हो गया था, जब उन्‍होंने यक्षगान परफॉर्म किया था. अब उसी शौक ने दिलाया अवॉर्ड रिषभ शेट्टी को उनकी फिल्म कंतारा: द लेजेंड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि क्‍लास छठवीं से ही उनका सपना था कि वह अपने क्षेत्र की लोक कहानियां लोगो को दिखाएं.’ उन्‍होंने फिल्म कंतारा: द लेजेंड में लोक-साहित्य वाले डांस को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल भी किया है. उनके बचपन के शौक ने ही आज उन्‍हें इस मुकाम तक पहुंचा दिया. Tags: Bollywood actors, Bollywood film, Education, Education news, National Film AwardsFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 17:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed