राहुल का बार-बार बिहार आनाकांग्रेस का फिक्स फोकस और सेंटर में कन्हैया!

Bihar Politics News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बार-बार बिहार दौरे और कन्हैया कुमार की सक्रियता से कांग्रेस बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है. पार्टी युवा और दलितों पर फोकस कर संगठन को पुनर्जीवित करने की योजना पर बढ़ रही है. राजनीति के जानकार बताते हैं कि कांग्रेस बिहार में अब राजद के साये से बाहर निकलने की रणनीति पर काम कर रही है.

राहुल  का बार-बार बिहार आनाकांग्रेस का फिक्स फोकस और सेंटर में कन्हैया!