धान रोपाई के इतने दिन बाद इस दवा का करें छिड़काव खरपतवार का मिट जाएगा नामो
धान रोपाई के इतने दिन बाद इस दवा का करें छिड़काव खरपतवार का मिट जाएगा नामो
धान की फसल में खरपतवार एक गंभीर समस्या के रूप में उभरते हैं. ये अवांछित पौधे फसल से पोषक तत्वों, पानी और सूर्य के प्रकाश के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, जिससे धान की वृद्धि और उपज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. खरपतवार धान के पौधों को कमजोर कर उनकी विकास क्षमता को बाधित करते हैं, जिससे उत्पादन में कमी हो सकती है.