हट जाओ जाने दोअब मेट्रो के प्‍लेटफॉर्म पर भीड़ से नहीं होना होगा दो चार

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के सफर में अब आपको भीड़ की स्थिति में थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. मेट्रो में जल्द ही चेहरा पहचानने वाली तकनीक आएगी. इससे अगर प्‍लेटफॉर्म पर ज्‍यादा भीड़ होती तो लोगों को जाने से रोका जा सकेगा.

हट जाओ जाने दोअब मेट्रो के प्‍लेटफॉर्म पर भीड़ से नहीं होना होगा दो चार
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो देश की राजधानी की लाइफलाइन है. हर दिन मेट्रो से हजारों-लाखों लोग सफर करते हैं. यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो में अक्सर यात्रियों की भीड़ होती है. मगर सुबह और शाम के वक्त तो प्लेटफॉर्म से लेकर मेट्रो के अंदर तक खचाखच भीड़ होती है. दिल्ली मेट्रो में सबको जल्दी जाने की पड़ी होती है. कोई रुकना नहीं चाहता. हट जाओ जाने दो… करते हुए यात्री बढ़ते ही जाते हैं. मगर अब दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर आपको भीड़ से दो चार नहीं होना पड़ेगा. डीएमआरसी एक ऐसा फैसला लेने जा रहा है, जिससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सकता है. डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द ही दिल्ली मेट्रो पर फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर वाले स्मार्ट कैमरे लगाने जा रहा है. इन स्मार्ट कैमरों से भीड़ की निगरानी की जा सकेगी. अगर प्लेटफॉर्म पर एक निश्चित सीमा से ज्यादा भीड़ होती है तो यह फीचर सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट भेजेगा. इससे भीड़ को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए मैन्युअल रूप से दखल संभव हो पाएगा और सुरक्षाकर्मी भीड़ को कंट्रोल करेंगे. अधिकारियों की मानें तो दिल्ली मेट्रो पर लगने वाले ये कैमरे स्मार्ट सर्च फीचर से भी लैस होंगे, जो सुरक्षा एजेंसियों या डीएमआरसी को भीड़ में किसी खास चेहरे की पहचान करने में मदद करेगा. दयाल ने कहा, “ये (कैमरे) फेशियल रिकॉग्निशन, स्मार्ट सर्च, निगरानी, ​​भीड़ की निगरानी के लिए डीएसएलआर-आधारित लेंस के साथ एआई-आधारित 8 एमपी (4K अल्ट्रा एचडी) कैमरे होंगे और इसमें अलार्म सिस्टम होंगे.” उन्होंने कहा कि कैमरों से फुटेज देखने के लिए जल्द ही एक सेंट्रल कमांड सेंटर बनाया जाएगा. एचटी की खबर के मुताबिक, डीएमआरसी के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस अनुज दयाल ने कहा कि ये स्मार्ट कैमरे फेशियल रिकॉग्निशन, स्मार्ट सर्च, निगरानी, ​​भीड़ की निगरानी के लिए डीएसएलआर-आधारित लेंस के साथ एआई-आधारित 8 एमपी (4K अल्ट्रा एचडी) कैमरे होंगे और इसमें अलार्म सिस्टम होंगे. उन्होंने कहा कि कैमरों से फुटेज देखने के लिए जल्द ही एक सेंट्रल कमांड सेंटर बनाया जाएगा. इस खास तकनीक से अब दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर भीड़ अधिक नहीं होगी. अगर भीड़ होगी तो ये कैमरे सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट करेंगे. यह नई तकनीक प्लेटफॉर्म पर भीड़ को संभालने में काफी उपयोगी हो सकती है. अगर बहुत ज्यादा भीड़ होती है तो डीएमआरसी यह सुनिश्चित कर सकता है कि प्लेटफॉर्म पर और लोग न भेजे जाएं. इससे यात्रियों को अब भीड़ से दो चार नहीं होना होगा. वे आसानी से मेट्रो का सफर कर सकेंगे. हालांकि, इस खास तकनीक की शुरुआत एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर की जा रही है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही सबसे पहले फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर वाले स्मार्ट कैमरे लगाए जाएंगे. यह एक पायलट प्रोजेक्ट होगा. अगर यह योजना सफल होती है तो भविष्य में और कैमरे लगाए जाएंगे. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सात स्टेशनों- नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, एयरपोर्ट- T3, द्वारका सेक्टर 21 और यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 – के एग्जिट और एंट्री प्वाइंट पर इन कैमरों को लगाया जाएगा. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 08:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed