ईडी की शक्तियों को लेकर दायर 242 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट करेगी अहम सुनवाई
ईडी की शक्तियों को लेकर दायर 242 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट करेगी अहम सुनवाई
Supreme court verdict on ED: सुप्रीम कोर्ट आज प्रवर्तन निदेशालय के पास उपलब्ध शक्तियां, उनकी गिरफ्तार करने की प्रक्रिया, संपत्ति जब्त करने की तरीकों पर अपना फैसला सुनाएगी. इस मामले में कार्ति चिदंबरम की अपील सहित 242 अपीलें की गई हैं.
हाइलाइट्सकांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम सहित कई नेताओं ने ईडी के पास उपलब्ध शक्तियों को चुनौती दी हैईडी और मनी लॉन्ड्रिंग कानून को लेकर करीब 242 अपील पर आज फैसला सुनाया जाएगा
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर फैसला सुनाया जाएगा. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत प्रवर्तन निदेशालय की शक्तियों, गिरफ्तार करने की प्रक्रिया, संपत्ति जब्त करने के तरीके को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला आने वाला है. कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम, एनसीपी नेता अनिल देशमुख एवं अन्य की तरफ से आई करीब 242 अपील पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. इन सबकी याचिका में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों को भी चुनौती दी गई है. जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रवि कुमार की बेंच फैसला सुनाएगी.
मौलिक अधिकारों के हनन का आरोप
इन याचिकाओं में धन शोधन निवारण अधिनियम ( PMLA)के प्रावधानों को चुनौती दी गई है. पीएमएलए के तहत अपराध में आय की तलाशी, गिरफ्तारी, जब्ती, जांच और कुर्की के लिए प्रवर्तन निदेशालय को उपलब्ध शक्तियों के व्यापक दायरे को चुनौती दी गई है. याचिका में कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जो कार्रवाई की जाती है वह मौलिक अधिकारों का हनन है.
इस मामले में कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और मुकुल रोहतगी सहित कई वरिष्ठ वकीलों ने पीएमएलए में हालिया संशोधनों के संभावित दुरुपयोग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा है. इस कानून के कई पहलुओं की आलोचना की जा रही है. जैसे कि सख्त जमानत की शर्त, गिरफ्तारी के मामले में गैर-रिपोर्ट, बिना ईसीआईआर के गिरफ्तारी, मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की व्यापक परिभाषा, अपराध की प्रक्रिया आदि.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: ED, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 23:08 IST