शतरंज फिजिकल गेम नहीं फिर भी महिला और पुरुष अलग-अलग क्यों खेलते हैं जानें वजह
दिव्या देशमुख ने कोनेरू हम्पी को हराकर फिडे महिला शतरंज विश्व कप जीता. भारत इस खेल में वैश्विक महाशक्ति बन रहा है. लेकिन फिर भी इस खेल की बहुत सी बातों से हम अनजान हैं. जैसे ये खेल फिजिकल न होने के बाद भी महिलाएं और पुरुष अलग-अलग खेलते हैं.
