साल के अंत तक होागा दिल्ली एमसीडी चुनाव सारी प्रक्रियाएं जल्द होंगी पूरी: रिपोर्ट

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने शहर में निकाय चुनाव की संभावना के मद्देनजर कार्य शुरू कर दिए हैं और चुनाव की तारीखों की घोषणा की प्रतीक्षा की जा रही है. निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

साल के अंत तक होागा दिल्ली एमसीडी चुनाव सारी प्रक्रियाएं जल्द होंगी पूरी: रिपोर्ट
हाइलाइट्सइस साल के अंत तक या 2023 की शुरुआत तक एमसीडी चुनाव होने की संभावना है.अब दिल्ली में नगर निगम वार्डों की संख्या 250 होगी.राष्ट्रीय राजधानी में विलय से पहले 272 वार्ड थे. नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने शहर में निकाय चुनाव की संभावना के मद्देनजर कार्य शुरू कर दिए हैं और चुनाव की तारीखों की घोषणा की प्रतीक्षा की जा रही है. निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने यहां 250 नगर निगम वार्डों के लिए निर्वाचन-सह-जांच अधिकारियों की बुधवार को नियुक्ति की थी, जिससे निकाय चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि एसईसी की ओर से बुधवार को जारी पत्र में संबंधित अधिकारियों को 21 अक्टूबर तक‘‘निविदाओं को अंतिम रूप देने’’ के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. दिल्ली में इस साल के अंत तक या 2023 की शुरुआत तक एमसीडी चुनाव होने की संभावना है. गृह मंत्रालय ने एमसीडी वार्ड के परिसीमन के लिए 17 अक्टूबर को अंतिम गजट अधिसूचना जारी की थी. ये भी पढ़ें- भारतवंशी बनेगा ब्रिटिश पीएम? ट्रस के बाद अब सबकी नजरें ऋषि सुनक पर; जानें 10 बड़ी बातें गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब दिल्ली में नगर निगम वार्डों की संख्या 250 होगी. राष्ट्रीय राजधानी में पूर्ववर्ती तीन नगर निगमों के विलय से पहले 272 वार्ड थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi, Delhi MCD Elections, Delhi-NCR NewsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 00:12 IST