उन्‍नाव रेप केस ट्रांसफर करने के लिए दिल्‍ली महिला आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में डाली अर्जी

हाल ही में उन्‍नाव गैंगरेप (Unnao Gangrape) शिकार युवती ने अब दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल से मदद की गुहार लगाई थी. पिछले दिनों ही उन्नाव गैंगरेप मामले के एक आरोपी ने उन्नाव रेप पीड़िता के खिलाफ उत्‍तर प्रदेश में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी करवा लिया था.

उन्‍नाव रेप केस ट्रांसफर करने के लिए दिल्‍ली महिला आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में डाली अर्जी
नई दिल्‍ली. उन्‍नाव रेप मामले को लेकर अब दिल्‍ली महिला आयोग सक्रिय हो गया है. रेप पीड़‍िता की आरे से दिल्‍ली महिला आयोग से की गई सिफारिश के बाद आयोग ने पीड़‍िता के सभी मामलों को उत्‍तर प्रदेश से हटाकर दिल्‍ली में ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है. आयोग का कहना है कि अब उम्‍मीद है कि पीड़‍िता को जल्‍दी न्‍याय मिल सकेगा. बता दें कि हाल ही में उन्‍नाव गैंगरेप (Unnao Gangrape) शिकार युवती ने अब दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल से मदद की गुहार लगाई थी. पिछले दिनों ही उन्नाव गैंगरेप मामले के एक आरोपी ने उन्नाव रेप पीड़िता के खिलाफ उत्‍तर प्रदेश में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी करवा लिया था. आरोपी ने पीड़‍िता की उम्र पर सवाल खड़े किए थे और उसे कटघरे में लाने के लिए यूपी से वारंट (Warrant) निकलवा लिया था. जिसके बाद पीड़‍िता ने स्‍वाति मालीवाल से मदद मांगी और सभी मामलों को दिल्‍ली ट्रांसफर करने के लिए गुहार लगाई. उन्नाव की रेप पीड़िता के ख़िलाफ़ UP कोर्ट से ग़ैर ज़मानती वारंट जारी हुए है। दिल्ली महिला आयोग ने वकील @vrindagrover जी और @siddhant_buxy की मदद ली जिन्होंने लड़की के सभी केस दिल्ली ट्रान्स्फ़र करवाने की अर्ज़ी सुप्रीम कोर्ट में डलवाई है। आशा है जल्द से जल्द उसको न्याय मिलेगा। — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 13, 2022 पीड़‍िता की अपील पर दिल्‍ली महिला आयोग ने यूपी में चल रहे सभी मामलों को दिल्‍ली ट्रांसफर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दी है. आयोग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इस मामले में आयोग ने वकील वृंदा ग्रोवर और सिद्धांत वक्षी की मदद ली है. गौरतलब है कि इस मामले का मुख्‍य आरोपी ओर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) पहले से जेल में बंद है. उसने अपने अन्‍य साथियों के साथ मिलकर लड़की के साथ सामूहिक बलात्‍कार किया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi Commission for Women, Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 13:04 IST