देश के साढ़े 10 लाख स्कूलों को मॉडर्न बनाने का काम करने की जरूरत सीएम केजरीवाल ने पीएम से की अपील
देश के साढ़े 10 लाख स्कूलों को मॉडर्न बनाने का काम करने की जरूरत सीएम केजरीवाल ने पीएम से की अपील
शिक्षक दिवस के अवसर पर कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि देश के 14,500 सरकारी स्कूलों को मॉडर्न बनाया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह एक समुद्र में बूंद के बराबर होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर देशभर के साढ़े दस लाख सरकारी स्कूलों को बेहतर और मॉर्डर्न बनाने पर काम करना होगा.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हमें सभी को मिलकर भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाना है. हर देशवासी को हमें इस मुहिम के साथ जोड़ना है. कल से अपनी इस यात्रा की शुरुआत अपने जन्मस्थान हरियाणा के हिसार से करने जा रहा हूं. उन्होंने देश की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार करने की भी अपील की. अगले पांच साल में हम देशभर के साढ़े दस लाख स्कूलों को मॉडर्न श्रेणी के स्कूलों के रूप में तैयार करने का काम करें.
उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि देश के 14,500 सरकारी स्कूलों को मॉडर्न बनाया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह एक समुद्र में बूंद के बराबर होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर देशभर के साढ़े दस लाख सरकारी स्कूलों को बेहतर और मॉर्डर्न बनाने पर काम करना होगा.
उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि देश के सारे साढ़े 10 लाख स्कूल 5 साल के अंदर ठीक किए जाएं, इसके लिए केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर प्लान बनाए.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दलों की वजह से आज भारत 75 सालों से पिछड़ा रह गया है. 130 करोड़ भारतवासियों को मिलकर मेहनत और काम करना होगा. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन से जोड़ने के लिए सभी राज्यों का दौरा व भ्रमण करूंगा और लोगों को जोड़ने का काम करूंगा. अपनी जन्मस्थली से इसकी शुरूआत करेंगे. इस आंदोलन से जुड़ने के लिए 9510001000 मिस कॉल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Arvind kejriwal, Delhi Government, Delhi news, Government SchoolFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 12:30 IST