मरीजों को झटका: दिल्‍ली AIIMS में प्राइवेट वार्ड हुआ और महंगा लगेगा 5 फीसदी GST

दिल्‍ली एम्‍स के फाइनेंस डिविजन की ओर से 20 जुलाई को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अब से दिल्‍ली एम्‍स के प्राइवेट वॉर्ड के डीलक्‍स कमरों के लिए मरीजों को 5 फीसदी जीएसटी भी चुकाना होगा. यह आदेश 18 जुलाई से लागू कर दिया गया है. ऐसे में पहले ही एक डीलक्‍स कमरे के लिए लिया जा रहा 6000 रुपये रोजाना का चार्ज अब 5 फीसदी जीएसटी जोड़कर 6300 रुपये हो गया है.

मरीजों को झटका: दिल्‍ली AIIMS में प्राइवेट वार्ड हुआ और महंगा लगेगा 5 फीसदी GST
,  दो महीने पहले ही दिल्‍ली ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में प्राइवेट वॉर्ड का शुल्‍क बढ़ाया गया था. जिसकी वजह से मरीजों को झटका लगा था. वहीं अब एम्‍स में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को अपनी जेब और हल्‍की करनी पड़ेगी. एम्‍स के प्राइवेट वॉर्ड में डीलक्‍स कमरे के चार्ज में अब 5 फीसदी जीएसटी जोड़ने का आदेश दे दिया गया है. जिसके बाद प्राइवेट वार्ड में ए क्‍लास या डीलक्‍स कमरा लेना अब और महंगा हो गया है. दिल्‍ली एम्‍स के फाइनेंस डिविजन की ओर से 20 जुलाई को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अब से दिल्‍ली एम्‍स के प्राइवेट वॉर्ड के डीलक्‍स कमरों के लिए मरीजों को 5 फीसदी जीएसटी भी चुकाना होगा. यह आदेश 18 जुलाई से लागू कर दिया गया है. ऐसे में पहले ही एक डीलक्‍स कमरे के लिए लिया जा रहा 6000 रुपये रोजाना का चार्ज अब 5 फीसदी जीएसटी जोड़कर 6300 रुपये हो गया है. इसके साथ ही अगर मरीज डीलक्‍स कमरे में वैकल्पिक रूप से भोजन भी चाहता है तो उसे 300 रुपये देने होंगे. यही शुल्‍क मरीज के अटेंडेंट के लिए भी लागू होगा. लिहाजा मरीज के भोजन के साथ मिलाकर अब रोजाना एक डीलक्‍स रूम का किराया 6600 रुपये देना होगा. आदेश में आगे कहा गया है कि डीलक्‍स कमरे लेने वाले मरीजों को अब भर्ती होने के पहले 10 दिन का एडवांस शुल्‍क भी जमा कराना होगा. जिसमें 10 दिन का डीलक्‍स कमरे का किराया, 5 फीसदी जीएसटी और डायट चार्ज शामिल होगा. लिहाजा 66000 रुपये जमा कराना होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: AIIMS, Aiims delhiFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 11:27 IST