सड़क से बनेगी सरकार खुद रोड पर क्यों उतरीं आतिशी केजरीवाल का है मास्टरप्लान!
सड़क से बनेगी सरकार खुद रोड पर क्यों उतरीं आतिशी केजरीवाल का है मास्टरप्लान!
CM Atishi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी के दूसरे मंत्रियों के साथ मिलकर दिल्ली के कई इलाकों के रोड का मुआयना किया. मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि उन्होंने पूरे शहर में खराब पड़ी सड़कों को देखा है और दिवाली तक दिल्ली की सड़कों को गड्ढों से मुक्त करने का आश्वासन दिया है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुत वक्त है, मगर हलचल अभी से ही तेज है. जब से अरविंद केजरीवाल जमानत पर बाहर आए हैं, आम आदमी पार्टी एक अलग तेवर में दिख रही है. ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने जीत की पटकथा अभी से लिखनी शुरू कर दी है. यही वजह है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से लेकर अन्य मंत्री तक अब सड़कों पर उतर आए हैं. मंत्री-विधायक छोड़िए, खुद सीएम आतिशी अब सड़क पर उतर चुकी हैं और लगातार स्थिति का जायजा ले रही हैं. सोमवार को भी सुबह-सुबह आतिशी ने दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण किया. इससे पहले अरविंद केजरीवाल को भी सड़कों पर देखा गया.
दरअसल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ सोमवार सुबह 6 बजे से दिल्ली की सड़कों का मुआयना किया. मुख्यमंत्री आतिशी ने साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली में सड़कों का निरीक्षण किया और पाया कि यहां भी सड़कें टूटी-फूटी हालत में थीं. मुख्यमंत्री आतिशी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कई स्थानों पर पाइपलाइन या बिजली की तार डालने के लिए सड़कें काटी गई लेकिन उन्हें रिपेयर नहीं किया गया है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं. इस कारण सड़कों पर ट्रैफिक होता है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है.
दिल्ली की सड़कों की स्थिति को देखकर सीएम आतिशी ने अफसरों को निर्देश दिया है कि इन सभी सड़कों को रिपेयर करने का काम युद्धस्तर पर किया जाए. सीएम आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की दिशा में आज सुबह से दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट ग्राउंड जीरो पर सड़कों का निरीक्षण कर रही है. इस क्रम में मैंने एनइसआईसी ओखला, मोदी मिल फ्लाईओवर, चिराग दिल्ली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मथुरा रोड, आश्रम चौक व अंडरपास की सड़कों का निरीक्षण किया. ये सभी सड़कें जर्जर हाल में हैं और जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों को यहां ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है. इंस्पेक्शन के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया है कि युद्धस्तर पर सड़के रिपेयर किए जाएं ताकि लोगों को बेहतर सड़कें मिल सके. अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में हमारा प्रयास है कि दीपावली तक सभी दिल्ली वालों को गड्ढा मुक्त सड़कें मिलें.’
आतिशी का दिवाली तक का टारगेट
सोमवार से पहले भी आतिशी ने सड़कों का मुआयना किया. आतिशी ने 2 दिन तक लगातार आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों का निरीक्षण किया. सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के सारे मंत्री ग्राउंड पर हैं. यह फैसला रविवार को एक ऑल मिनिस्टर्स मीटिंग में हुआ, जिसमें अलग-अलग मंत्रियों ने दिल्ली के अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी ली है. सीएम आतिशी के मुताबिक, एक सप्ताह में दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की 1400 किलोमीटर की सड़कों के एक-एक इंच का निरीक्षण होगा. जहां भी गड्ढे हैं, सड़कें टूटी हैं, रिपेयर की जरूरत है उनका निरीक्षण होगा. आने वाले 3-4 सप्ताह में सभी सड़कों को बनाया जाएगा, पॉट-हॉल भरे जाएंगे और कोशिश रहेगी कि दीपावली तक दिल्लीवालों की गड्ढा मुक्त सड़कें दे सकें.
अरविंद केजरीवाल का मास्टरप्लान?
दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों के सड़क पर उतरना यूं ही नहीं है. अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव है. जब तक अरविंद केजरीवाल जेल में थे, तब तक कैबिनेट और पार्टी उतनी एक्टिव नहीं थी. मगर अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद से मंत्रियों और कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है. अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि उनकी पूरी कैबिनेट सड़कों पर उतरे ताकि जनता तक यह संदेश जाए कि सरकार सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रही है और आम आदमी की समस्याओं को सुन रही है. अरविंद केजरीवाल सड़क के रास्ते सरकार बनाने का प्लान बना रहे हैं. यही वजह है कि वह खुद भी लगतार आराम करने की वजाय लोगों के बीच जा रहे हैं.
Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 12:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed