नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई बिना वीजा के रह रहे 14 चीनी नागरिक हिरासत में लिए

पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 49 से 1 महिला और 13 पुरुषों को हिरासत में लिया, सभी चीन के नागरिक हैं जिनके पास वैलिड पासपोर्ट है लेकिन इनका वीजा एक साल पहले ही एक्सपायर कर गया था.

नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई बिना वीजा के रह रहे 14 चीनी नागरिक हिरासत में लिए
नोएडा. नोएडा पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने सेक्टर 49 से 14 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया है जो बिना वीजा के लंबे समय से भारत में रह रहे थे. हिरासत में लिए गए चीनी नागरिकों में एक महिला भी है. इन सभी लोगों के वीजा एक साल पहले ही एक्सपायर हो गए थे लेकिन इसके बाद भी ये यहां पर रह रहे थे. सभी एक मोबाइल कंपनी में नौकरी कर रहे थे. अब सभी को डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है साथ ही जरूरी विधिक कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी का वीजा एक्सपायर होने के बाद इन्होंने एक महीने पहले ही एग्जिट पर्मिट के लिए एप्लाई किया था लेकिन वो भी रिजेक्ट कर दिया गया, इसके बाद भी ये यहीं पर थे और इन्होंने अपनी एंबेसी से भी संपर्क नहीं किया था. दिल्ली भेजे गए सभी डीसीपी राजेश एस. ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 49 पुलिस को एलआईयू की रिपोर्ट मिली थी कि 14 चीनी नागरिकों का वीजा एक्सपायर हो गया है और उसके बाद भी वे देश छोड़ कर नहीं गए हैं. इन सभी का बिजनेस वीजा था जो एक्सपायर कर गया था. सभी को हिरासत में लिया गया है और दिल्ली ‌डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है. डीसीपी ने बताया कि सभी चीनी नागरिकों का पासपोर्ट वैलिड था लेकिन वीजा एक्सपायर कर गया था. अब सभी को ‌डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. पहले गिरफ्तार चीनी नागरिक से संबंध नहीं वहीं डीसीपी राजेश ने इस मामले को लेकर एक और बात स्पष्ट की कि कुछ समय पहले नोएडा से ही गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक से इन लोगों का कोई संबंध नहीं है. उस चीनी नागरिक के पास फर्जी पासपोर्ट था. इन सभी के पास वैलिड पासपोर्ट है जिसकी जांच कर ली गई है और ये एक मोबाइल कंपनी में नौकरी कर रहे थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पहले का मामला और ये मामला बिल्कुल अगल है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 22:18 IST