झूठ बोल रहे LG आशा किरण केस पर सौरभ भारद्वाज-उपराज्यपाल के बीच जुबानी जंग
शेल्टर होम में 14 मौतों के मामले में दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल पर घटना का ठीकरा फोड़ा. कहा गया कि शेल्टर होम के लिए नियुक्त अफसर करप्शन केस में अरेस्ट हो चुका है. उसकी नियुक्ति एलजी ने ही की थी. एलजी ऑफिस की तरफ से इसपर पलटवार भी किया गया.
सौरभ ने कहा कि मैं यह भी जानना चाहता हूं कि सक्सेना ने अब तक इस अफसर और समाज कल्याण विभाग के सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है. आप नेता ने कहा कि एलजी के पास सेवा विभाग के माध्यम से अधिकारियों को स्थानांतरित करने और पोस्ट करने का अधिकार है और यह जिम्मेदारी उनके पास है. सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन सिविल सेवा उम्मीदवारों और पूर्वी दिल्ली में एक महिला और बेटे की मौत के मामले में एमसीडी या डीडीए के किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.
एलजी ने दिया करारा जवाब…
उधर, दिल्ली के एलजी कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि आशा किरण होम के अधिकारी को दिल्ली के समाज कल्याण विभाग द्वारा आंतरिक रूप से नियुक्त किया गया था, जो सीएम/मंत्री के नियंत्रण का विषय है. उन्हें एलजी द्वारा नियुक्त नहीं किया गया था. एलजी की मंजूरी के बाद उन्हें निश्चित रूप से 15.02.2021 को दानिक्स अधिकारी के रूप में समाज कल्याण विभाग में तैनात किया गया था. इसके बाद, मंत्री ने उन्हें आशा किरण होम के प्रशासक के रूप में तैनात किया.
LG office is lying. All transfers and postings are done by LG or Officers under LG. No such file comes to Ministers.
LG office should show the file where Administrator of Asha Kiran shelter home was appointed by Minister.
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 3, 2024
सौरभ भारद्वाज का पलटवार…
एलजी के बयान के बाद मंत्री सौरभ जवाब की तरफ से पलटवार किया गया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एलजी ऑफिस झूठ बोल रहा है. सभी ट्रांसफर और पोस्टिंग एलजी या एलजी के अधीन अधिकारियों द्वारा की जाती हैं. ऐसी कोई फाइल मंत्रियों के पास नहीं आती. एलजी ऑफिस को वह फाइल दिखानी चाहिए जिसमें मंत्री द्वारा आशा किरण शेल्टर होम का प्रशासक नियुक्त किया गया हो.’
Tags: Delhi Government, Delhi LG, Delhi news, Vk saxena