केजरीवाल ने अभी ही दे दिया दिवाली गिफ्ट 20 हजार से ज्यादा को मिलेगी सुविधा
केजरीवाल ने अभी ही दे दिया दिवाली गिफ्ट 20 हजार से ज्यादा को मिलेगी सुविधा
Delhi News: अरविंद केजरीवाल की सरकार बुजुर्गों और महिलाओं को सुविधाएं मुहैया कराने में हमेशा से आगे रही है. एक बार फिर से दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे हजारों पेंशनर्स को सुविधा होगी.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही जेल में बंद हों, उनकी सरकार आमलोगों की सुविधाएं मुहैया कराने में पीछे नहीं रही है. मौजूदा सरकारी कर्मचारियों के साथ ही रिटायर्ड कर्मियों का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा जाता है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर से बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने दिल्लीवालों को एक और बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. इससे हजारों की संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा. अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान करते हुए उन्हें पैनल अस्पतालों में कैशलेस सुविधाएं देने की घोषणा की है. शनिवार को बिजली मंत्री आतिशी ने इसकी घोषणा की है.
दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली बिजली बोर्ड के पेंशनर्स को मेडिकल रिम्बर्समेंट के लिए अब दफ़्तरों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है. पैनल्ड अस्पतालों में उन्हें कैशलेस मेडिकल सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के इस फ़ैसले से दिल्ली बिजली बोर्ड के 20,000 से अधिक पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. उन्होंन बताया कि इस बाबत 1-2 दिनों में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमेशा पेंशनर्स की मुश्किलों को दूर किया है. पहले पेंशन को स्ट्रीमलाइन किया तो अब वादा निभाते हुए कैशलेस मेडिकल सुविधाएं दी हैं.
दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार का एक और तोहफा, अंतिम चरण में है तैयारी, बस ट्रायल पूरा होने का इंतजार
पावर सेक्टर में रिफॉर्म
बिजली मंत्री आतिशी ने बताया कि साल 2002 में दिल्ली के पावर सेक्टर में बड़ा रिफॉर्म हुआ था. दिल्ली बिजली बोर्ड से बिजली सेक्टर की अलग अलग सेक्टर की इकाइयाँ बनाई गई थीं. इसमें दिल्ली सरकार की बिजली जनरेशन कंपनियां, ट्रांसमिशन कंपनी, दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड और 3 डिस्कॉम्स दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में पावर डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती हैं. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली बिजली बोर्ड की अनबंडलिंग की गई तो जो सरकारी कर्मचारी उस समय बोर्ड में काम कर रहे थे, उन्हें सभी सुविधाएं देने की ज़िम्मेदारी दिल्ली सरकार ने ली थी, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि जो सरकारी कर्मचारी रिटायर हुए, उनमें से कई कर्मचारियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इन्हें अक्सर समय से पेंशन नहीं मिलती थी. साथ ही बाक़ी सुविधाएं भी नहीं मिलती थीं.
पेंशनर्स की मुश्किल होगी आसान
बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि साल 2015 में जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब दिल्ली बिजली बोर्ड के पेंशनर्स ने उनके सामने अपनी सारी समस्याएं रखीं और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि तब से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बोर्ड के सभी पेंशनर्स के सिस्टम को स्ट्रीमलाइन किया गया और सभी ज़रूरतों को पूरा किया गया. एक मुश्किल का सामना अब भी ये पेंशनर्स कर रहे थे. बोर्ड में मौजूदा समय में 20,000 से अधिक पेंशनर्स हैं. जो पेंशनर्स रिटायरमेंट के बाद मेडिकल सुविधाओं का लाभ लेते थे, उन्हें रिम्बर्समेंट की मुश्किल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. यह प्रक्रिया दिल्ली बिजली बोर्ड के पेंशन ट्रस्ट के माध्यम से होती थी. जब एक बुजुर्ग पेंशनर को एक दफ़्तर से दूसरे दफ़्तर मेडिकल बिल रिम्बर्समेंट के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है तो वो बहुत परेशान होते थे. अब ये पेंशनर कैशलेस मेडिकल सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 17:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed