फेरों से पहले टूटी शादीमंडप में दुल्हनों को दिखा ऐसा नजारा बैरंग लौटे दूल्हे
फेरों से पहले टूटी शादीमंडप में दुल्हनों को दिखा ऐसा नजारा बैरंग लौटे दूल्हे
Nuh Marriage: हरियाणा के मेवात में एक शादी समारोह में जमकर हंगामा हुआ. यहां पर दो लड़कियों ने फेरे लेने से इंकार कर दिया और बाद में बैरंग बारात लौट गई. मौके पर पुलिस भी बुलानी पड़ी थी.
नूंह. हरियाणा के नूंह जिले के गांव जोरासी में एक शादी समारोह में जमकर हंगामा देखने को मिला. यहां पर रस्मों के बीच शादी टूट गई और फिर बिना दुल्हन के ही 2 दूल्हों को बैरंग लौटना पड़ा. आरोप है कि ये दूल्हे शराब के नशे में टून थे.
दरअसल, दो दूल्हों नशे की हालत में शादी मंडप में पहुंचने पर लड़कियों ने शादी से इनकार कर दिया. इस बात लेकर मंडप में हंगामा हो गया और विवाद बढ़ा तो सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करवाया. बाद में दोनों पक्षों की ओर से पंचायत हुई. उसके बाद बारात बिना दुल्हनों के लौट गई.
दो बहनों की हो रही थी शादी
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम गुरुग्राम से गांव जोरासी में एक बारात आई थी. गांव के एक परिवार से दो लड़कियों का रिश्ता तय हुआ था. जिनके पिता नहीं है. लड़कियों को छोटा भाई ही बहनों की शादी की जिम्मेदारी निभा रहा था. रिश्ता तय होने के दौरान लडकों के नशेड़ी होने की बात छिपाई गई. लेकिन बारात पहुंची तो शादी के मंडप में एक दूल्हा नशे में झूमता हुआ आया और उसे उसके साथी सहारा दे रहे थे.
लोगों ने देखा दूल्हे तो नशे में हैं
रस्म पूरी करने के दौरान बाद सीधे फेरे करने की बारी थी. जब फेरे के लिए लाया गया तो दूल्हे नशे में झूमते हुए दिखे और इस दौरान किसी रिश्तेदार ने इस बात को नोटिस कर लिया. फिर यह बात दोनों लड़कियों को पता लग गई और उन्होंने शादी से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में वहां पर तनाव हो गया और दोनों पक्षों के बीच हंगामा हो गया.
मौके पर बुलाई गई थी पुलिस
ग्रामीण का दावा है कि इस दौरान लड़के पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया तो इससे विवाद ज्यादा बढ़ गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और स्थिति को भांपते हुए इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पंचायत का फैसला लिया, जिसमें विवाद समाप्त कर लिया गया. हालांकि दूल्हे बगैर दुल्हन के लौट गए. खोरी चौकी पुलिस प्रभारी निखिल ने बताया कि गांव जोरासी में गुरुवार देर शाम गुरुग्राम से एक बारात आई थी. लड़की ने नशेड़ी दूल्हे की बात कहकर शादी से इनकार कर दिया. लेकिन फायरिंग की बात निराधार है. दोनों पक्षों की ओर से पंचायत कर विवाद का समाधान कर लिया गया है. किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत भी नहीं दर्ज कराई है.
लोग कर रहे लड़कियों के फैसले की तारीफ
उधर, क्षेत्र के जागरूक लोग लड़कियों के इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि नूंह पुलिस के जिला नशा मुक्ति अभियान को इस बल मिलेगा. शनिवार को नूंह एस पी विजय प्रताप तावडू उपमंडल के गांव बावला में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक कार्यक्रम की भी शुरुआत करने जा रहे हैं.
Tags: 2 marriages story, Love marriage, Marriage ceremony, Muslim MarriageFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 10:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed