श्रद्धा हत्याकांडः ‘मणिकर्ण घाटी को बदनाम करना गलत यहां केवल घूमने आया था प्रेमी जोड़ा’

Shraddha Walkar Murder case: होटल संचालकों का कहना है कि कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में अप्रैल में आफताब श्रद्धा के साथ आया था, लेकिन उस दौरान आफताब ने कोई अपराध नहीं किया था. ना ही मणिकर्ण घाटी में इस आपराधिक घटना को अंजाम दिया था. ऐसे में कुछ लोग मणिकर्ण घाटी के होटलों के बारे में अफवाह फैला रहे हैं, जिसकी मणिकर्ण वैली होटल एसोसिएशन कड़ी निंदा करता है.

श्रद्धा हत्याकांडः ‘मणिकर्ण घाटी को बदनाम करना गलत यहां केवल घूमने आया था प्रेमी जोड़ा’
हाइलाइट्सहोटल संचालकों का कहना है कि कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में अप्रैल में आफताब श्रद्धा के साथ आया था, लेकिन उस दौरान आफताब ने कोई अपराध नहीं किया था. कुल्लू. दिल्ली में हुए श्रद्धा वॉलकर मर्डर की जांच-पड़ताल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले तक भी पहुंची है. दिल्ली पुलिस की टीम ने कुल्लू की मर्णिकर्ण घाटी के तोष गांव में जांच-पड़ताल की. यहां पर कुछ गेस्ट हाउस संचालकों से पूछताछ की है. क्योंकि श्रद्धा और आफताब यहां हत्याकांड से पहले घूमने आए थे. बाद में श्रद्धा की हत्या कर आफताब ने उसके शरीर के हिस्सों को ठिकाने लगाया था. पूरे मामले में मर्णिकर्ण घाटी का नाम खराब करने पर यहां के होटल संचालनों ने ऐतराज जताया है. होटल संचालकों का कहना है कि कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में अप्रैल में आफताब श्रद्धा के साथ आया था, लेकिन उस दौरान आफताब ने कोई अपराध नहीं किया था. ना ही मणिकर्ण घाटी में इस आपराधिक घटना को अंजाम दिया था. ऐसे में कुछ लोग मणिकर्ण घाटी के होटलों के बारे में अफवाह फैला रहे हैं, जिसकी मणिकर्ण वैली होटल एसोसिएशन कड़ी निंदा करता है. कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत में मणिकर्ण वैली एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि मणिकर्ण घाटी में हर साल हजारों लोग घूमने आते हैं और वहां की शांत वादियों में घूमने का मजा लेते हैं. यहां पर होटल संचालक भी पर्यटकों से सभी दस्तावेज लेते हैं और इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि पर्यटकों को कोई परेशानी पेश ना आए. उन्होंने कहा कि आफताब श्रद्धा मामले के बाद मणिकर्ण के होटलों को लेकर कई लोग अफवाह फैला रहे हैं कि यह अपराध का अड्डा बन चुके हैं और यहां पर कई तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है. आपके शहर से (कुल्‍लू) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब कुल्‍लू ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर हिमाचल चुनावः हवाई जहाज में CM जयराम और सुखविंदर सुक्खू हुए आमने-सामने तो क्या बात हुई? हिमाचल के देहरा से MLA होशियार सिंह हुए बीमार, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हिमाचलः मातम में बदली खुशियां, शादी से चंद रोज पहले युवक ने किया सुसाइड हिमाचल चुनावः मैं मुख्यमंत्री बनूंगा या नहीं, समय आने पर पता चलेगाः जयराम ठाकुर हिमाचल चुनावः EVM की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंतित, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर के बाद सिरमौर में स्ट्रांग रूम के बाहर गाड़ा तंबू हिमाचल चुनावः जिस सियासी दल ने किया कांगड़ा का किला फतेह, उसी की प्रदेश में बनेगी सरकार शिमला में प्रदर्शनीः 1 लाख रुपये की पेंटिंग के चर्चे,  रात भर बैठकर थांका पेंटिंग बनाता है परिवार हिमाचल: शिमला में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई आग, गैस लगने से 2 युवकों की मौत, 7 अस्पताल में भर्ती PICS: फ्रेंडशिप पीक पर आशुतोष की तलाश, हेलिकॉप्टर से भी मिली निराशा, एक और रेस्क्यू टीम भेजी हिमाचलः मनाली की फ्रैंडशिप पीक पर एवलांच में शिमला का युवक लापता, साथियों के साथ ट्रेकिंग पर गया था आशुतोष हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब कुल्‍लू ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर किशन ठाकुर का कहना है कि घाटी में सभी पर्यटकों की इज्जत की जाती है और अपराधिक गतिविधियों पर भी पूरी नजर रखी जाती है. घाटी में सभी को मिलती है इज्जत किशन ठाकुर का कहना है कि घाटी में सभी पर्यटकों की इज्जत की जाती है और अपराधिक गतिविधियों पर भी पूरी नजर रखी जाती है. अगर कोई इस तरह की आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाया जाता है तो पुलिस को भी तुरंत सूचित किया जाता है. उन्होंने मणिकर्ण घाटी के सभी पर्यटन कारोबारियों को को भी सूचित किया  है कि वे पर्यटकों की गतिविधियों पर नजर रखें और उनके सभी दस्तावेजों को भी होटल में जमा जरूर करवाएं. घाटी के होटल पूरी तरह सुरक्षित है और यहां पर किसी भी अपराधी घटना को अंजाम नहीं दिया जाता है. क्यों सामने आई होटल कारोबारी दरअसल, अप्रैल में आफताब और श्रद्धा कसोल से आगे तोष गांव में रुके थे. यहां पर वह तीन दिन तक रुके थे. इसी बात की जांच के लिए रविवार को दिल्ली पुलिस की टीम तोष पहुंची थी और गेस्ट हाउस मालिकों से पूछताछ की थी. बाद में पुलिस टीम मनाली के लिए वशिष्ट गई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Himachal Police, Kullu Manali, Shraddha murder case, Shraddha walkarFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 11:11 IST