COVID-19: 24 घंटे में कोरोना के 20408 नए केस 54 की मौत एक्टिव केस की संख्या 14 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 20,408 नए मामले सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

COVID-19: 24 घंटे में कोरोना के 20408 नए केस 54 की मौत एक्टिव केस की संख्या 14 लाख के पार
हाइलाइट्सपिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 20,408 नए मामले24 घंटे में देश में कोरोना से 54 लोगों की मौतभारत का एक्टिव केस लोड अभी 1,43,384 नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 20,408 नए मामले सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,43,384 हैं. जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 5.05% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.92% है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोरोना के कुल 87.48 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 4,04,399 टेस्ट किए गए. भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 1,43,384 है. सक्रिय मामले अभी 0.33% हैं. जबकि रिकवरी रेट अभी 98.48% है. पिछले 24 घंटों में 20,958 कोरोना मरीजों के ठीक होने से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,33,30,442 हो गई है. COVID-19 | India reports 20,408 fresh cases, 20,958 recoveries, and 54 deaths in the last 24 hours. Active cases 1,43,384 Daily positivity rate 5.05% pic.twitter.com/LxRDE69Kmx — ANI (@ANI) July 30, 2022 Covid-19 से संक्रमित होने वाले लोगों को डायबिटीज का खतरा ज्यादा? यहां जान लीजिए स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 203.94 करोड़ टीके की कुल खुराक (93.25 करोड़ दूसरी खुराक और 8.74 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 33,87,173 खुराकें दी गईं हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: COVID 19, Covid-19 Case, Covid-19 DeathFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 10:08 IST