जेल में प्यार शादी के लिए पैरोल क्या हनीमून की भी मिल सकती है इजाजत संविधान के अनुच्छेद 21 को समझें
जेल में प्यार शादी के लिए पैरोल क्या हनीमून की भी मिल सकती है इजाजत संविधान के अनुच्छेद 21 को समझें
Payroll for Pregnancy: संतान प्राप्ति के लिए पैरोल अब कैदी का मौलिक अधिकार है. राजस्थान और दिल्ली हाईकोर्ट के अनुसार अपराधी की पत्नी निर्दोष है, जिसे मां बनने से नहीं रोका जा सकता. हालांकि शादी के लिए चंद घंटों की कस्टडी पैरोल मिलती है लेकिन हनीमून के लिए बेल का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है. कानून वंश वृद्धि को मानवीय हक मानता है जबकि हनीमून को सजा के दौरान मिलने वाली विलासिता.