कर्नाटक में सावरकर के पोस्टर पर फिर हुआ विवाद अब मचा ये बवाल
कर्नाटक में सावरकर के पोस्टर पर फिर हुआ विवाद अब मचा ये बवाल
फ्लेक्स में वीर सावरकर के साथ बाल गंगाधर तिलक की तस्वीर भी शामिल है. दावणगेरे के होनाली टाउन में लगभग 10 ऐसे फ्लेक्स स्थापित किए गए हैं, जबकि 40 और ऐसे फ्लेक्स लगाने की योजना है. विवाद पर हिंदू महासभा गौरी गणेश सेवा समिति संगठन के अध्यक्ष राकेश राममूर्ति ने कहा कि कुछ लोग फ्लेक्स लगाने का विरोध कर रहे हैं लेकिन वे ऐसे लोगों पर कोई ध्यान नहीं देंगे.
हाइलाइट्सवीर सावरकर को हिन्दुत्त्व विचारधारा का स्तंभ माना जाता है स्वंत्रता दिवस पर टीपू सुल्तान और सावरकर के पोस्टर पर हुआ था विवाद अब गणेश चतुर्थी के मौके पर सावरकर के पोस्टर लगाए जा रहे हैं
बेंगलुरु. कर्नाटक में वीर सावरकर के पोस्टर पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि आगामी गणेश चतुर्थी उत्सव के पोस्टर पर फिर से लगी सावरकर की फोटो ने विवाद खड़ा कर दिया. आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ हिंदूवादी संगठनों के युवाओं ने शिवमोग्गा के अमीर अहमद सर्कल में वीर सावरकर का एक पोस्टर लगाया था. पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए दूसरे समुदाय के युवक टीपू सुल्तान के फ्लेक्स को स्थापित करने के प्रयास में भिड़ गए.
सावरकर के पोस्टर को हटाने के प्रयास किए जाने पर हिंदू समर्थक समूहों द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू करने के बाद झड़प शुरू हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा था.
क्यों हुआ विवाद?
ताजा घटनाक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को सोमवार को राज्य में कांग्रेस कार्यालयों पर पोस्टर लगाते देखा गया था. वहीं दावणगेरे में हिंदू महासभा गौरी गणेश सेवा समिति ने अब गणेश चतुर्थी उत्सव पर सावरकर की तस्वीर को शामिल किया है.
फ्लेक्स में वीर सावरकर के साथ बाल गंगाधर तिलक की तस्वीर भी शामिल है. दावणगेरे के होनाली टाउन में लगभग 10 ऐसे फ्लेक्स स्थापित किए गए हैं, जबकि 40 और ऐसे फ्लेक्स लगाने की योजना है. विवाद पर हिंदू महासभा गौरी गणेश सेवा समिति संगठन के अध्यक्ष राकेश राममूर्ति ने कहा कि कुछ लोग फ्लेक्स लगाने का विरोध कर रहे हैं, लेकिन वे ऐसे लोगों पर कोई ध्यान नहीं देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Karnataka, Veer Savarkar ControversyFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 11:14 IST