इधर भी अपने ही थे उधर भी अपने थे शायराना अंदाज में शशि थरूर ने खड़गे को दी बधाई
इधर भी अपने ही थे उधर भी अपने थे शायराना अंदाज में शशि थरूर ने खड़गे को दी बधाई
चुनावी नतीजे सामने आने के बाद शशि थरूर ने ट्वीट कर खड़गे की जीत पर कांग्रेस परिवार को शायराना अंदाज में बधाई दी. बता दें कि 17 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया गया था. जिसमें 9500 कांग्रेस पार्टी के डेलिगेट्स ने मतदान किया था.
हाइलाइट्सकांग्रेस नेता शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जीतने पर बधाई दी.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गए.मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को 6825 वोटों से हराया.
नई दिल्ली. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिये गए. जिसमें उम्मीदवार शशि थरूर को हार का सामना करना पड़ा. जबकि मल्लिकार्जुन बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं. वहीं चुनावी नतीजे के बाद शशि थरूर ने ट्वीट कर खड़गे की जीत पर कांग्रेस परिवार को शायराना अंदाज में बधाई दी. बता दें कि 17 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया गया था. जिसमें 9500 कांग्रेस पार्टी के डेलिगेट्स ने मतदान किया था. हालांकि नतीजों से पहले ही यह आशंका जताई जा रही थी कि मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत हो सकती है, जो कि नतीजे सामने आने के बाद वही हुआ.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, ‘”उधर भी अपने ही थे, सब के सब इधर भी अपने थे, सारे के सारे तुम जो जीते तो भला क्या जीते? हम जो हारे तो भला क्या हारे?” कांग्रेस परिवार की जीत पर सबको बधाई. जय कांग्रेस!. कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इस चुनाव में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की भूमिका पर कभी संदेह नहीं किया.
शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर शायराना अंदाज में बधाई दी.
मल्लिकार्जुन खरगे की जीत कांग्रेस की जीतः थरूर
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम की ओर से प्राधिकरण को लिखे गए पत्र का लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है. थरूर ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे की जीत कांग्रेस की जीत है. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत आभारी हूं कि इतने लोगों ने मुझे वोट दिया। मुझे हर प्रदेश से समर्थन मिला है.’ कांग्रेस कार्य समिति के चुनाव से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खरगे पार्टी संविधान के संबंधित प्रावधान को लागू करेंगे.
औपचारिक तौर पर 26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे खड़गे
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं है तथा वह संगठन को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस के एक सच्चे सैनिक के तौर पर काम करेंगे. खरगे ने पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित होने के तुरंत बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता समान है एवं लोकतंत्र और संविधान को खतरे में डालने वाली फासीवादी ताकतों से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा. खरगे औपचारिक रूप से 26 अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress, SHASHI THAROORFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 18:33 IST