IGI एयरपोर्ट के पास चल रही बड़ी साजिश दिल्ली के दलालों ने तो हद कर दी
IGI एयरपोर्ट के पास चल रही बड़ी साजिश दिल्ली के दलालों ने तो हद कर दी
IGI Airport News: IGI एयरपोर्ट का देश के साथ दुनिया में भी अपना अलग स्थान है. इसे देखते हुए इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं. पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का राष्ट्रीय के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खास पहचान है. इसे देखते हुए IGI एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहते हैं. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिससे पुलिस का तो सिरदर्द बढ़ता ही है आमलोगों को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. अब दिल्ली पुलिस ने खास अभियान चलाते हुए दलालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने बड़ी तादाद में गिरफ्तारी कर अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं.
दिल्ली पुलिस ने इस साल इंदिारा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों को ठगने में शामिल 540 दलालों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल गिरफ्तारियों की संख्या दोगुना से भी अधिक है. पिछले साल 264 गिरफ्तारियां की गई थीं. पुलिस का यह एक्शन अमलोगों के लिए भी एक चेतावनी है, ताकि वे सतर्क रहें और ऐसे दलालों से सावधान रहें.
IGI एयरपोर्ट पर घूमता रहता था शख्स, CISF जवानों की पड़ी नजर, पूछा तो रह गए सन्न, फिर पहुंची दिल्ली पुलिस
आरोपियों पर संगीन आरोप
DCP (आईजीआई) उषा रंगनानी ने बताया कि आरोपियों ने यात्रियों को अनऑथराइज्ड सर्विसेज (जैसे टैक्सी, आवास या शॉपिंग) का उपयोग करने के लिए मजबूर या गुमराह किया. इस प्रकार की गतिविधियां न केवल एयरपोर्ट और देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने इन अपराधों में इस्तेमाल किए गए 254 वाहनों को जब्त किया है, जबकि 2023 में यह संख्या 96 थी.
दिल्ली के दलाल
रंगनानी ने बताया कि दलाली के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों में से 373 दिल्ली से हैं, जबकि अन्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और सिक्किम से हैं. वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘ये आरोपी अकसर अनजान यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे, खास तौर पर रात के समय टैक्सी चालक बनकर उन्हें सस्ती सेवाएं देने का झूठा वादा करते थे. इन भ्रामक तरीकों से यात्रियों को उत्पीड़न, वित्तीय शोषण और सुरक्षा जोखिम का सामना करना पड़ता है.
Tags: Delhi news, Delhi police, IGI airportFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 22:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed