दिवाली से पहले निखर उठी कोचिंग सिटी 21 अक्टूबर को मिलेगी 700 करोड़ के 21 विकास कार्यों की सौगात
दिवाली से पहले निखर उठी कोचिंग सिटी 21 अक्टूबर को मिलेगी 700 करोड़ के 21 विकास कार्यों की सौगात
Coaching city kota became world class City: दिवाली से पहले कोचिंग सिटी कोटा का स्वरूप बदल गया है. कोटा को दिवाली (Diwali) से पहले 21 अक्टूबर को 700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए 21 विकास कार्यों की सौगात मिलेगी. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत इन विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. पढ़ें ताजा अपडेट
हाइलाइट्ससीएम अशोक गहलोत करेंगे लोकार्पणकोटा को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की दिशा में बढ़े कदमअब पर्यटकों के लिए राजस्थान में खास डिस्टिनेशन होगा कोटा
योगेश त्यागी.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा (Coaching City Kota) में इस बार दिवाली का त्योहार (Diwali festival) बेहद खास होगा. दिवाली से पहले सीएम अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शिक्षा नगरी कोटा को खास और बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं. कोटा में 21 अक्टूबर को करीब 700 करोड़ रुपये के 21 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा. लोकार्पण से पहले इस पर राजनीति भी गरमाने लगी है. बीजेपी के फायरब्रांड नेता मदन दिलावर ने कोटा में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. विकास कार्यों के लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर हैं.
दिवाली के त्योहार को कोटा के लिए खास बनाने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जनता को शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो जारी किया है. धारीवाल ने अपने संदेश में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा में चल रहे परिवहन, चिकित्सा, हेरिटेज और सौंदर्यकरण संबंधी 21 विकास कार्यों का 21 अक्टूबर को लोकार्पण करेंगे. धारीवाल ने कहा कि हमने वादा किया था दिवाली से पहले ज्यादातर कार्य पूर्ण हो जाएंगे और उन्हें जनता को समर्पित किया जाएगा. हमने अपना वादा पूरा किया है. इसके बाद कोटा में पर्यटक आकर्षित होंगे और हमारे ब्रांड एम्बेसेडर बनेंगे.
यूआईटी ऑडिटोरियम में रखा गया क्रार्यक्रम
जिला प्रशासन लोकार्पण की तैयारियों में जुटा है. जिला कलेक्टर ओपी बुनकर लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. बुनकर इंजीनियर्स सहित नगर विकास न्यास के अधिकारियों से इसे लेकर लगातार संपर्क में हैं. लोकार्पण का यह कार्यक्रम यूआईटी ऑडिटोरियम में रखा गया है. ऑडिटोरियम में इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है. कोटा में पिछले काफी समय से विकास कार्यों का काम चल रहा था.
मदन दिलावर ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
वहीं इस लोकार्पण पर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक एवं प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने इस पर सवाल खड़े करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. दिलावर ने कहा कि कोटा में बंदरबांट हुई है. जो कार्य चल रहे हैं उनमें क्वालिटी तो है ही नहीं. खानापूर्ति करके जल्द से जल्द कार्यों को संपन्न करवा कर मंत्री पट्टी लगाने के चक्कर में है. उन्होंने धारीवाल पर भी सीधा प्रहार करते हुए कहा कि उनको कुर्सी और मंत्रालय जाता हुआ दिख रहा है. इसीलिए जल्दबाजी में कार्य पूरे करवा गए और उन्हें सौगात का नाम दिया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ashok gehlot news, Coaching City Kota, Kota news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 18:29 IST