तस्‍करी करते पकड़ा गया था असिस्‍टेंट अब थरूर ने किया बड़ा खुलासा आया ट्विस्ट

MP Shashi Tharoor PA Arrest: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के असिस्‍टेंट की दिल्‍ली एयरपेार्ट पर हुई गिरफ्तारी को लेकर नया ट्विस्ट आया है. इस मामल में कांग्रेस सांसद ने आकर इस शख्‍स के बारे में नई जानकारियां साझा की हैं. 

तस्‍करी करते पकड़ा गया था असिस्‍टेंट अब थरूर ने किया बड़ा खुलासा आया ट्विस्ट
MP Shashi Tharoor PA Arrest: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्‍करी के मामले में बीती रात कांग्रेस सांसद शशि थरूर के कथित असिस्‍टेंट को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्‍जे से करीब 30 लाख रुपए की कीमत का सोना बरामद किया गया था. अब मामले में सांसद शशि थरूर ने खुद आगे आकर बड़ा खुलासा किया है. और, इस खुलासे के बाद इस मामले में नया ट्विस्‍ट आ गया है. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, बीती रात दुबई से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे शिव कुमार नामक एक शख्‍स को कस्‍टम ग्रीन चैनल पर जांच के लिए रोका गया था. जांच के दौरान, इसके कब्‍जे से करीब 500 सोना बरामद किया गया, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपए है. वहीं सोना बरामदगी के बाद, इस शख्‍स ने कस्‍टम अधिकारियों पर धौंस जमाने के लिए खुद को कांग्रेस सांसद शशि थरूर का असिस्‍टेंट बताया था. आरोपी की तमाम कोशिशों के बावजूद कस्‍टम अधिकारी इसकी धौंस में नहीं आए और बरामद किए गए सोने को जब्‍त कर इस शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब इस मामले में कांग्रेस सांसद ने आगे आकर बड़ा खुलासा किया है. उन्‍होंने न केवल इस शख्‍स की सही पहचान उजागर की है, बल्कि जांच में पूरा सहयोग देने की बात भी कही है. उन्‍होंने कहा है कि कानून को अपना काम करना चाहिए. यह भी पढ़ें: 6 घंटे की देरी से रवाना हुई फ्लाइट, बिना AC विमान में बैठे रहे यात्री, बुजुर्ग यात्रियों का हुआ बुरा हाल… दिल्‍ली से भोपाल जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI433 छह घंटे की देरी से टेकऑफ हुई. यात्रियों का आरोप है कि विमान में कई घंटे उन्‍हें बिना ऐसी के गुजारने पड़े. खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें. शशि थरूर ने किया बड़ा खुलासा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने X एकाउंट के जरिए खुलासा किया है कि वह चुनाव प्रचार के सिलसिले में धर्मशाला गए हुए थे, इसी बीच उन्‍हें पता चला कि उनके स्‍टॉफ के पूर्व सदस्‍य को गिरफ्तार किया गया है. उन्‍हें यह सुनकर बेहद झटका लगा कि उनका कोई पूर्व स्‍टाफ इस तरह के काम में संलिप्‍त है. उन्‍होंने बताया कि यह शख्‍स उन्‍हें एयरपोर्ट पर सहायता प्रदान करने के लिए अंशकालिक सेवाएं दे रहा था. यह भी पढ़ें: रनवे की जगह सूनसान इलाके की तरफ बढ़ा विमान, 100 से अधिक जवानों ने डाला घेरा, पढ़ें दहशत भरे 6 घंटों की पूरी कहानी… एयरपोर्ट पर यात्रियों के बीच डर का आलम यह था कि 174 में से दस यात्रियों ने खुद को ऑफलोड करने की रिक्‍वेस्‍ट एयरलाइंस से कर दी. वहीं, एयर साइड पर चली लगभग 6 घंटे की कवायद के बाद क्‍या सामने आया, जानने के लिए क्लिक करें. डायलसिस के लिए अक्‍सर जाता था विदेश शशि थरूर ने अपने बयान में बताया है कि 72 वर्षीय शिव कुमार एक सेवानिवृत्त व्यक्ति है, जो लगातार डायलिसिस करवाता रहता है. उसे अनुकंपा के आधार पर कुछ समय के लिए रखा गया था. उन्‍होंने कहा कि मैं इस तरह के किसी भी गलत काम का समर्थन नहीं करता हूं. साथ ही, मामले की जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों के प्रयासों का पूरा समर्थन करता हूं. Tags: Airport Diaries, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 10:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed