कृष्ण हैं रेवन्ना कांग्रेस मंत्री का प्रज्वल पर बवाली बयान BJP ने घेरा
Karnataka Scandal: जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं का यौन शोषण का आरोप लगा है. वहीं कर्नाटक के एक मंत्री ने एच डी देवगौड़ा के पोते आरोपी प्रज्वल की तुलना भगवान कृष्ण से करके विवाद खड़ा कर दिया है. मंत्री के इस बयान के बाद बवाल मच गया है.

BJP का कांग्रेस पर हमला
तिम्मापुर के बयान के बाद कर्नाटक में बवाल मच गया. बयान वायरल होने के बाद BJP ने तिम्मापुर के इस्तीफे की मांग की है. BJP के नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री सीटी रवि ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘कर्नाटक सरकार में कांग्रेस नेता ने भगवान कृष्ण का अपमान किया है. उन्हें तुरंत कैबिनेट और पार्टी से हटाया जाना चाहिए अन्यथा हम उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

कांग्रेस ने मंत्री के बयान से खुद को किया अलग
BJP के तीखे हमले को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने मंत्री रामप्पा तिम्मापुर के बयान से खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ‘मैं इस बयान की निंदा करती हूं. मैं खुद को इस बयान से अलग करती हूं. यह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है. रेवन्ना एक राक्षस है. यह पार्टी का रुख नहीं है.’ गौरतलब है कि प्रज्वल से जुड़े कुछ अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए हैं. वह हसन लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के उम्मीदवार थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed