कोयंबटूर कार ब्लास्टः NIA ने तमिलनाडु के 43 ठिकानों पर की छापेमारी खौफनाक हमले की थी साजिश

Coimbatore Car Blast Case: कोयंबटूर में एक मंदिर के सामने कार सिलेंडर विस्फोट मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को शहर तथा तमिलनाडु के कई स्थानों पर तलाशी ली.

कोयंबटूर कार ब्लास्टः NIA ने तमिलनाडु के 43 ठिकानों पर की छापेमारी खौफनाक हमले की थी साजिश
हाइलाइट्सएनआईए ने बृहस्पतिवार को कोयंबटूर तथा तमिलनाडु के कई स्थानों पर तलाशी ली.छापेमारी के दौरान पुलिस ने जमीशा मुबिन से 75 किलोग्राम विस्फोटक तथा दस्तावेज बरामद किए.पुलिस ने बताया कि विस्फोट को ‘लोन वोल्फ’ (अकेले हमला करना) हमला बताया गया है. Coimbatore Car Blast Case: कोयंबटूर कार ब्लास्ट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को तमिलनाडु में 43 स्थानों पर तलाशी ली. इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी ने केरल के पलक्कड़ में एक स्थान पर भी तलाशी ली. एजेंसी ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘एनआईए ने चेन्नई, कोयंबटूर, थिरुवल्लूर, तिरुपुर, नीलगिरी, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और नागपट्टिनम सहित तमिलनाडु राज्य के आठ जिलों में 43 स्थानों और केरल के पलक्कड़ जिले में स्थित एक जगह पर तलाशी ली.’ गुरुवार की तलाशी के दौरान एनआईए ने विस्फोट मामले में संदिग्धों के घरों से डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए. बता दें कि कार विस्फोट 23 अक्टूबर को कोयंबटूर में हुआ था. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने विस्फोट में मारे गए जमीशा मुबीन के पास से 75 किलोग्राम विस्फोटक और दस्तावेज जब्त किया. पुलिस ने विस्फोट को “लोन वुल्फ” हमला करार दिया था. पुलिस ने बताया कि उसने बताया कि तलाशी उन संदिग्धों के ठिकाने पर की गयी जिनके कुछ प्रतिबंधित संगठनों से ताल्लुक थे. पुलिस ने और जानकारियां साझा करने से इनकार कर दिया है. अब मामले की जांच कर रही एनआईए ने कहा कि मुबीन, इस्लामिक स्टेट की शपथ लेने के बाद, आत्मघाती हमलों को अंजाम देने और एक विशेष धार्मिक विश्वास के प्रतीकों और स्मारकों को व्यापक नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहा था, ताकि एक समुदाय के एक विशेष वर्ग के बीच आतंक पर हमला किया जा सके. बता दें कि इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गुरुवार के बयान में एजेंसी ने कहा कि रोपी व्यक्तियों ने मृतक मुबीन के साथ सनसनीखेज आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से एक वाहन जनित आईईडी सहित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बनाने के लिए विभिन्न रसायनों और अन्य सामग्रियों की खरीद के लिए साजिश रची थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Coimbatore news, Tamil naduFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 17:30 IST