रेगिस्तान बनने जा रहा जल जंगल और जमीन वाला यह राज्य 52% से 22% तक गिरा दायरा

Jharkhand News:आजादी के समय जो झारखंड प्रकृति के गोद में खेल रहा था...आज वही धरती जंगल विहीन होती जा रही है. जरूरत है समय रहते संभल जाने की... वरना जंगल से खिलवाड़ आगे संभलने का मौका नहीं देगा.

रेगिस्तान बनने जा रहा जल जंगल और जमीन वाला यह राज्य 52% से 22% तक गिरा दायरा
हाइलाइट्स रेगिस्तान में तब्दील हो रहा झारखंड, 30% तक सिमट गये जंगल. झारखंड में जल, जंगल और जमीन का भूगोल तेजी से बदल रहा. आजादी के बाद बीते 78 सालों में जंगल 52% से 22% तक पहुंचा. रांची. झारखंड को जल जंगल और जमीन वाला प्रदेश माना जाता है, लेकिन कुदरत की इस बेपनाह खूबसूरती पर इंसान ने ही अपने मतलब और फायदे के लिए ग्रहण लगा दिया है. अब यहां का भूगोल तेजी से बदल रहा है. झारखंड में जंगल का अस्तित्व खतरे में है. आजादी के समय झारखंड में जो जंगल 50 से 55% तक थे. अब वह 30% गिरकर 22% तक पहुंच गया है. सिर्फ इतना ही नहीं रांची समेत छह जिलों में 60,000 एकड़ में अफीम की खेती भी होती है. झारखंड में वनों की गुणवत्ता भी खराब मानी जाती है. अंधाधुंध पेड़ों की कटाई, जलावन और घेराव के लिए जंगल पर निर्भरता से वनों के वजूद पर खतरा मंडरा रहा है. पर्यावरण एक्सपर्ट नीतीश प्रियदर्शी के आकड़ों की बात करें तो भारत की स्वतंत्रता के समय झारखंड में जगलों का दायरा 52 से 55% तक फैला था, लेकिन बदलते वक्त और विकास के नाम पर जंगलों पर सबसे पहले हमला किया गया और परिणाम यह रहा कि अब जंगल 20 से 22% क्षेत्र में ही सिमटकर रह गये हैं. हालांकि, सरकारी कागज पर यह आंकड़े 30% होने का दावा करते हैं. पर्यावरणविद नीतीश प्रियदर्शी की मानें तो पिछले 78 सालों में झारखंड से जंगल तकरीबन 30% तक खत्म हो गए. गांवों में बसी राज्य की तकरीबन 80% आबादी आज भी अपनी जरूरतों के लिए जंगल पर निर्भर है. इनकी जलावन से लेकर घर निर्माण की जरूरतें भी जंगल से ही पूरी होती हैं. ऐसे में जंगलों का सिमट जाना इंसानों के वजूद के लिए बड़ा खतरा है. यहां एक परेशानी की बात यह भी है कि प्रदेश के जंगलों में पेड़ों की गुणवत्ता बेहद खराब है. झारखंड के ज्यादातर ग्रामीण इलाके जंगलों से घिरे हैं, लेकिन अब ये इलाके भी फैक्ट्रियों और इंडस्ट्री के बढ़ते दायरे का शिकार हो रहे हैं. जंगल की जगह पर इंसान का निर्माण नजर आता है. लेकिन कागज पर उस क्षेत्र को फॉरेस्ट एरिया ही दिखाया जाता है। वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में जंगल करीब 30% है. Tags: Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 13:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed